सेक्टर स्कीम के तहत एसडीएम व तहसीलदार रखेंगे निगरानी

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोविड 19 प्रबंधन के लिए सेक्टर स्कीम लागू करने के निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 08:28 PM (IST)
सेक्टर स्कीम के तहत एसडीएम व तहसीलदार रखेंगे निगरानी
सेक्टर स्कीम के तहत एसडीएम व तहसीलदार रखेंगे निगरानी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोविड 19 प्रबंधन के लिए सेक्टर स्कीम लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला अस्पताल व केवी विद्यालय में कोविड अस्पताल संचालित है। अकबरपुर में यह क्षेत्र पड़ने से यहां के एसडीएम व तहसीलदार निगरानी रखेंगे।

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में कोविड-19 के मरीजों का इलाज केंद्रीय विद्यालय एल-1 हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर एल-2 जिला चिकित्सालय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अनुमति प्राप्त निजी चिकित्सालय में हो रहा है। यह सभी जनपद मुख्यालय, अकबरपुर तहसील में ही संचालित है इसलिए जनपद में अकबरपुर क्षेत्र के लिए कोविड 19 के प्रकरणों के मरीजों की परिचर्चा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीएम अकबरपुर राजीव राज जिनका मोबाइल नंबर 9454 416411 व तहसीलदार सदर संजय कुमार कुशवाहा जिनका मोबाइल नंबर 9454 416418 है को नामित किया है। डीएम ने दोनों अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में कोविड-19 के इलाज के लिए चिह्नित शासकीय व निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 के मरीजों के उपचार व अन्य सुविधाओं की प्रभावी ढंग से समीक्षा करें। इसके अलावा समय समय पर जानकारी उपलब्ध भी कराएं। दोनों अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि चिकित्सा हेतु सभी इच्छुक मरीजों को कोविड अस्पताल में इलाज प्राप्त हो व उन्हें शासन द्वारा समय-समय पर अनुमन्य सहायता प्राप्त हो। चिकित्सालयों की ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था भी भव्या गैस एजेंसी जैनपुर के माध्यम से कराने के लिए जिम्मेदार होंगे।

chat bot
आपका साथी