एसडीएम व अधिकारी भी अस्पतालों का करते रहे निरीक्षण : डीएम

जागरण संवाददाता कानपुर देहात सीएचसी व पीएचसी में डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:33 PM (IST)
एसडीएम व अधिकारी भी अस्पतालों का करते रहे निरीक्षण : डीएम
एसडीएम व अधिकारी भी अस्पतालों का करते रहे निरीक्षण : डीएम

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : सीएचसी व पीएचसी में डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही व्यवस्था का निरीक्षण एसडीएम व अधिकारी समय समय पर करते रहे। अव्यवस्था या लापरवाही मिले तो जानकारी दें। किसी भी तरह की लापरवाही माफ नहीं की जाएगी। यह बात डीएम जेपी सिंह ने कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठक के दौरान कही।

बुधवार को डीएम जेपी सिंह ने पूछा कि जनपद में कुल कितने कोरोना के मामले आए हैं। इसकी जानकारी देते हुए डॉ. महेन्द्र जतारया ने बताया कि कुल 94 मामले जनपद में आए हैं और टीपीआर रेट 9.3 फीसद है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सीएचसी और पीएचसी की इमरजेंसी में डॉक्टरों का निरीक्षण सभी एसडीएम समय-समय पर करते रहे, जिससे उनकी उपस्थिति को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने निगरानी समिति के सदस्यों को इस बात के लिए निर्देशित किया कि वे अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ पालन करे, उन्होंने कहा कि भ्रष्ट और निकम्मे अधिकारियों की हमारे यहां कोई जगह नही हैं और कोई भी काम में लापरवाही बरतेगा तो वह निश्चित रूप से वह सजा का हकदार होगा। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में तेजी लाया जाये, हमारे यहां वैक्सीन का पर्याप्त भंडार है, बस जरूरत है हमें नागरिकों को इसके लिए सचेत करने की। डिप्टी सीएमओ डॉ. मोहन झा को लापरवाही पर फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा की अभी तक हमारे यहां 23 प्रतिशत लोगों को दवा नहीं मिल पा रही है जो किसी भी आधार पर क्षम्य नहीं है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट साक्षी, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन व डॉ. यतेन्द्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी