खुल गए विद्यालय, उत्साह से पहुंचे छात्र

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना संक्रमण काल के दौरान बंद हुए स्कूल करीब डेढ़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 06:31 PM (IST)
खुल गए विद्यालय, उत्साह से पहुंचे छात्र
खुल गए विद्यालय, उत्साह से पहुंचे छात्र

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना संक्रमण काल के दौरान बंद हुए स्कूल करीब डेढ़ वर्ष बाद बुधवार को फिर से खुले। उत्साह से स्कूल पहुंचे बच्चों ने संस्कारों का परिचय देते हुए शिक्षकों का अभिवादन किया। वहीं स्कूल में शिक्षकों ने सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए शिक्षण कार्य शुरू कराया।

बुधवार से कक्षा एक से पांच तक के विद्यालय खुल गए। लंबे समय बाद स्कूल पहुंचे बच्चों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। वह अपने सहपाठियों व शिक्षकों को देकर बेहद खुश थे। कहीं पर दैनिक प्रार्थना के पश्चात शिक्षकों ने बच्चों का खीर खिला कर तो कहीं टाफी व गुब्बारे देकर उनका स्वागत किया गया। रसूलाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिलहा, पहाड़ीपुर, सुंदरपुर गजेन, बीआरसी परिसर स्थित जूनियर एवं प्राथमिक विद्यालय, जोत, भैंसाया सहित सभी स्कूलों में पढ़ाई हुई। संदलपुर ब्लाक के प्राथमिक विधालय रेवां में बुधवार को शिक्षण प्रारंभ महोत्सव मनाया गया, जिसमें पहले दिन स्कूल पहुंचने वाले छात्रों का स्वागत किया। इसके बाद उन्हें टाफी व बिस्किट वितरित किए गए। विद्यालय को शिक्षकों ने गुब्बारे लगा कर सजाया और पंजीकृत 94 बच्चो में 41 बच्चे स्कूल पहुंचे। प्रधानाध्यापक विमल गुप्ता ने बताया कि काफी लंबे समय बाद स्कूल खुले हैं। पहले दिन कम बच्चों को बुलाया गया था। क्षेत्र के अमरौधा ब्लाक के कल्लनपुरवा परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में कुल पंजीकृत 25 बच्चों में 14 बच्चे उत्साह के साथ विद्यालय में उपस्थित हुए, जहां शिक्षक मीरा देवी, गरिमा, सुनीता, सोनिका ने बच्चों को प्रार्थना वंदना के बाद पढ़ाया। इसी प्रकार रूरगांव, महकापुर, फैजलीपुर, जहांगीरपुर, मुजम्मनपुर, ढिकची, दौलतपुर, मरुआ, शाहजहांपुर, सट्टी, कथरी, दिबैर, स्वरूपपुर सहित अन्य विद्यालयों में में बच्चों को शिक्षकों ने विद्यालय आते ही उनका मुंह मीठा कराया। वहीं कस्बा राजपुर के परिषदीय इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में संविलियन इंचार्ज अजीत सिंह, शिक्षक अमित गुप्ता, अनीता मिश्रा, नेहा ने बच्चों को मिष्ठान खिलाने के साथ तिलक करने के बाद प्रवेश दिलाया। उधर शिवली के बैरी दरियाव विद्यालय में शिक्षिका श्वेता पांडेय ने जो बच्चे मास्क नहीं पहनकर आए थे उन्हें मास्क दिया। हाथों को भी सैनिटाइज किया गया। वहीं निगरानी समिति के तहत 10 ब्लाक में स्कूलों का निरीक्षण किया गया कि कहीं नियमों की अनदेखी तो नहीं की जा रही है। बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि स्कूल खुलने से बच्चे व शिक्षक सभी खुश हैं।

chat bot
आपका साथी