समय से नहीं खुला स्कूल, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले के कई स्कूल समय से नहीं खुल रहे और बच्चे परेशान ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:37 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:37 PM (IST)
समय से नहीं खुला स्कूल, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई
समय से नहीं खुला स्कूल, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले के कई स्कूल समय से नहीं खुल रहे और बच्चे परेशान हैं। कई विद्यालय के गेट का ताला बंद होने व बच्चों के बाहर खड़े होने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामले का संज्ञान लेकर बीएसए ने चार विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षामित्र का वेतन रोक दिया है।

शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर प्राथमिक विद्यालय चिता कापुरवा, प्राथमिक विद्यालय बान, प्राथमिक विद्यालय शाहपुर व गेंदामऊ प्राथमिक विद्यालय का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर वायरल कर दिया। इसमें सुबह आठ बजे की जगह 9:30 बजे तक विद्यालय का गेट नहीं खुला था और बच्चे बाहर खड़े इंतजार कर रहे थे। वीडियो में ग्रामीण बच्चों से सवाल भी कर रहे कि कब से खड़े है तो बच्चे एक घंटे से यहां पर होने की बात कह रहे। वायरल होने पर मामला बीएसए सुनील दत्त तक पहुंचा तो उन्होंने इसकी जानकारी कराई। बीएसए ने बताया कि इन सभी विद्यालय के शिक्षक व शिक्षामित्र का वेतन आगे आदेश तक रोक दिया गया है। स्पष्टीकरण तलब किया जा रहा और आगे कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी