मेधावी विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मानित

संवाद सहयोगी झींझक लगन व एकाग्रता से किए गए कार्य से निश्चित ही सफलता मिलती है। व्यक्ति को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:37 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:37 PM (IST)
मेधावी विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मानित
मेधावी विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, झींझक : लगन व एकाग्रता से किए गए कार्य से निश्चित ही सफलता मिलती है। व्यक्ति को कभी भी लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिए। यह बात मंगलपुर कस्बा स्थित पं. त्रियुगी नारायण इंटर कालेज में प्रबंधक मंजू दीक्षित ने कही। इसके साथ ही परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

पं. त्रियुगी नारायण इंटर कालेज में सोमवार को प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कालेज प्रबंधक मंजू दीक्षित ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में एकाग्रता का विशेष महत्व है। लक्ष्य व लगन के बल पर बड़ी से बड़ी सफलता को हासिल किया जा सकता है। इसके साथ ही संस्कार का भी विशेष महत्व है। सम्मान समारोह में स्कूल प्रबंधन ने इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन करने पर कीर्ति जोशी, मोनिका यादव, ज्ञानेंद्र सिंह, उपेंद्र कुमार, ओमजी को मिठाई खिला सम्मानित किया। वहीं हाईस्कूल में अभय तोमर, गोपाल राजपूत, अरबाज, श्रष्टि को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विमल तिवारी, प्राचार्य डा. युवी सिंह, राजेश पांडेय, संतोष पाल, रमाकांत बाजपेई, शिव सिंह, दीपक राजपूत, शिवकांत, अनुराग नरायन सिंह, नंद किशोर, अनुज चतुर्वेदी, संजू शुक्ला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी