अब कार्डधारकों के हक पर डांका नहीं डाल सकेंगे कोटेदार

अंकित त्रिपाठी कानपुर देहात अब कोटेदार कार्डधारकों के हक पर डांका नहीं डाल सकें

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:40 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:40 PM (IST)
अब कार्डधारकों के हक पर डांका नहीं डाल सकेंगे कोटेदार
अब कार्डधारकों के हक पर डांका नहीं डाल सकेंगे कोटेदार

अंकित त्रिपाठी, कानपुर देहात : अब कोटेदार कार्डधारकों के हक पर डांका नहीं डाल सकेंगे। कार्ड पर अंकित मात्रा कोटेदारों को देनी होगी। शासन की ओर से नई व्यवस्था लागू होने के बाद कोटेदार गोदाम से कम राशन मिलने का बहाना भी नहीं बना सकेंगे। खाद्य एवं रसद विभाग ने पारदर्शिता लाने के लिए ब्लॉक गोदाम को खत्म कर दिया है, जिससे अब भारतीय खाद्य निगम गोदाम से सीधे कोटेदारों तक राशन पहुंचेगा।

गरीब पात्र लोगों को गेहूं, मक्का, चावल सहित अन्य खाद्यान्न वितरण के दौरान अक्सर ही घटतौली की शिकायतें आती हैं। वहीं कोटेदार भी गोदाम से ही माल कम मिलने की शिकायत कर पल्ला झाड़ लेते हैं। इससे कार्डधारकों का ही नुकसान होता है और वह मन मसोसकर रह जाते हैं। गरीब पात्र लोगों को उनका हक मिल सके इसके लिए शासन के निर्देश पर खाद्य एवं रसद विभाग ने व्यवस्था में परिवर्तन किया है, जिसके तहत अब ब्लॉक गोदाम की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। अब तक एफसीआइ गोदाम से ब्लॉकों में स्थिति विपणन विभाग के गोदाम में राशन भेजा जाता था, जहां से कोटेदार राशन उठाने जाते थे। इसमें समय की बर्बादी तो होती ही थी वहीं दोगुनी पल्लेदारी भी लगती थी। इसे देखते हुए विभाग ने एफसीआइ गोदाम से सीधे कोटेदारों को राशन भेजने का निर्णय लिया है। वाहनों में होगा जीपीएस सिस्टम

भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से ट्रक लोड होकर निकलने के दौरान उसका वजन किया जाएगा। वहीं वाहन में जीपीएस भी लगा होगा, जिससे उसकी निगरानी हो सकेगी। गोदाम से राशन लेकर वाहन के निकलने पर कोटेदार के मोबाइल पर संदेश भी पहुंच जाएगा। इससे वह स्वयं भी निगरानी कर सकेगा। खाद्यान्न उठान में सिगल स्टेज व्यवस्था लागू की गई है, जिससे पारदर्शिता आएगी। इसके साथ ही दोगुना भाड़ा व पल्लेदारी से भी निजात मिलेगा और सीधे कोटेदारों की जवाबदेही बनेगी। - सुनील, जिलापूर्ति अधिकारी

chat bot
आपका साथी