सफाई कर्मियों को देना होगा वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र

संवाद सहयोगी झींझक ब्लाक के गांवों में तैनात सफाई कर्मियों को कोरोनारोधी दोनों वैक्सीन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:35 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:35 PM (IST)
सफाई कर्मियों को देना होगा वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र
सफाई कर्मियों को देना होगा वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र

संवाद सहयोगी, झींझक : ब्लाक के गांवों में तैनात सफाई कर्मियों को कोरोनारोधी दोनों वैक्सीन लगवाने का प्रमाण पत्र देना होगा। प्रमाण पत्र न देने वाले सफाई कर्मियों का वेतन रोका जाएगा। इसके निर्देश दिए गए हैं।

झींझक ब्लाक की 46 ग्राम पंचायतों में 52 सफाई कर्मी तैनात है। जिन्हें पूर्व में ही कोविड टीकाकरण के निर्देश दिए जा चुके थे। नवंबर माह में दोनों वैक्सीन लगवाने के प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अब तक एडीओ पंचायत कार्यालय झींझक में केवल 38 सफाई कर्मियों ने टीकाकरण का प्रमाण पत्र जमा किया है। वहीं 14 सफाई कर्मियों ने प्रमाण पत्र नहीं जमा किया है। एडीओ पंचायत झींझक रजनीश वर्मा ने बताया कि जिन सफाई कर्मियों ने दोनों वैक्सीन लगवाने के प्रमाण पत्र कार्यालय में पे रोल के साथ नहीं जमा किया है, उनका वेतन रोकने के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी