कोरोना जांच के लिए हर हाल में बढ़ाए जाएं सैंपल

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य व प्रशासनिक अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:24 PM (IST)
कोरोना जांच के लिए हर हाल में बढ़ाए जाएं सैंपल
कोरोना जांच के लिए हर हाल में बढ़ाए जाएं सैंपल

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम 9 के कार्यों की डीएम ने समीक्षा की। कम सैंपल लिए जाने पर डीएम ने इसे बढ़ाए जाने पर जोर दिया।

डीएम जेपी सिंह ने कहा कि कोरोना रोकथाम के लिए सभी को 100 फीसद मेहनत करनी होगी। आपदा के समय लापरवाही की कोई जगह नहीं है। टीम एक की समीक्षा से यह बात निकल कर सामने आई कि 790 सैंपल लिए गए हैं, जिलाधिकारी इस पर संतुष्ट नजर नहीं आए और उन्होंने ज्यादा सैंपल लेने की बात कही। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि होम आइसोलेशन में आज कुल 63 मरीज की जानकारी मिली, जिनको मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया। वहीं बताया गया कि इस समय एल-2 में 19 मरीज है इनमें दो नए मरीज की भर्ती हुई है, 15 वेंटिलेटर बेड हैं, जिलाधिकारी ने कहा कि इन बेडों की स्थितियों को पूरी तरीके से सुदृढ़ किया जाए, जिससे मरीजों को पूरी राहत पहुंचाया जा सके। इसके अलावा सारे खण्ड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि डबल डोज की रिपोर्ट अवश्य देते रहे। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने इस बात की समीक्षा करते हुए पाया कि सीएचसी और पीएचसी में डाक्टरों की उपस्थिति मैथा को छोडकर हर जगह पूरी है। इस तरह टीम दो की समीक्षा करते हुए पाया गया कि जनपद में इस समय कुल एंबुलेंस 55 हैं और उसमें विशिष्ट कोविड एंबुलेंस 15 हैं, कोविड मरीजों के सहायता के लिए कुल छह टेलीफोन लाइन सक्रिय हैं। इसमें दिन और रात 38 कर्मचारी लगे रहते है। इस समय जनपद में कुल आरआरटी टीम 38 कार्यरत है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड कमाण्ड सेंटर के समुचित संचालन के लिए तीन चरण में दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी अवश्य लगाए, जिससे कि वहां किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न फैले। एक शिकायत डेस्क का निर्माण भी किया जाये, उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार को इस बात के लिए फटकार लगायी कि दो दिनों में दो सेंटर में कुल 560 क्विंटल गेहूं तौले गए हैं जो मानक से बेहद कम है। इस मानक को शीघ्र पूरा कर लिया जाये, साथ ही उन्होंने इस बारे में एसडीएम से स्पष्टीकरण भी मांगा कि वह क्यों इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने मंडी सचिव पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए क्योंकि वह आवश्यक वस्तुओं के दामों को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हर ब्लाक में दो सौ क्विंटल भूसा अवश्य आवंटित किया जाए। उन्होंने एडीएम वित एवं राजस्व साहब लाल को इस बात के लिए आदेशित किया कि प्रवासी कामगारों पर एक निश्चित नीति अवश्य बनाई जाए। टीम-9 ने बताया कि इस समय 179 निगरानी समितियां सक्रिय है और निगरानी समिति का जो भी सदस्य लापरवाही कर रहा है उस पर अवश्य कार्रवाई की जाए। वैक्सीनेशन को सुचारु रूप से संचालित न करने पर जिलाधिकारी ने डॉ. जतारया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर खासी नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने टीम 9 को सही से काम करने की नसीहत दी।

chat bot
आपका साथी