जिले में 1961 लोगों का लिया गया सैंपल

संवाद सहयोगी भोगनीपुर कोरोना संक्रमण से बचाव को गुरुवार को 1961 लोगों की कोरोना जांच क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 10:08 PM (IST)
जिले में 1961 लोगों का लिया गया सैंपल
जिले में 1961 लोगों का लिया गया सैंपल

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव को गुरुवार को 1961 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही आने वाले लोगों को मास्क, शारीरिक दूरी के साथ ही अन्य सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। वहीं जिले में मिले एक संक्रमित को होम आइसोलेट किया गया।

मलासा व अमरौधा ब्लाक में गुरुवार को तीन गांवो में जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान सीरम जांच के लिए 53 लोगों के रक्त के नमूने लिए गए। अमरौधा ब्लाक के गौरी गांव में ग्रामीणों के विरोध करने पर स्वास्थ कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी, जिससे मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद भी मात्र पांच लोगों के नमूने लिए जा सके। मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डा. विकास कुमार ने बताया कि ब्लाक के सुखसौरा और मोहदियापुर गांव में एलटी योगेन्द्र सिंह की टीम ने लक्ष्य के अनुसार सीरम जांच के लिए दोनों गांवों से 24-24 लोगों के नमूने लिए। पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आदित्य सचान ने बताया कि सीरम जांच के लिए एलटी पवन सक्सेना को देवराहट थाना क्षेत्र के गौरी गांव में लक्ष्य के अनुसार 24 लोगों के नमूने लेने के लिए भेजा था, लेकिन गांव वालों ने रक्त के नमूने देने में विरोध शुरु कर दिया। इस पर मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। एसडीएम के निर्देश पर देवराहट थाने का पुलिस बल गौरी गांव पहुंचा और ग्रामीणों को समझा बुझाकर रक्त के नमूने देने का प्रयास किया, लेकिन मात्र पांच लोगों ने ही जांच के लिए रक्त के नमूने दिए।

chat bot
आपका साथी