100 फीसद वैक्सीनेशन न होने पर अधिकारियों का रोका जाएगा वेतन

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी अधिकारियों कर्मचारियों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 06:23 PM (IST)
100 फीसद वैक्सीनेशन न होने पर अधिकारियों का रोका जाएगा वेतन
100 फीसद वैक्सीनेशन न होने पर अधिकारियों का रोका जाएगा वेतन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को 15 नवंबर तक वैक्सीन लगवानी होगी। वहीं विभागाध्यक्षों को सौ फीसद वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र देना पड़ेगा। निर्धारित समय में वैक्सीनेशन न होने पर संबंधित विभागाध्यक्षों का वेतन रोका जाएगा। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम जेपी सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान में लापरवाही न की जाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए सरकारी कार्यालयों के सभी अधिकारी व कर्मचारी वैक्सीन लगवा लें। इसके साथ ही 15 नवंबर तक प्रमाण पत्र विभागाध्यक्षों को सौंप दे। निर्धारित समय में सौ फीसद वैक्सीनेशन न होने पर संबंधित कार्यालय के विभागाध्यक्षों का वेतन रोका जाएगा। वहीं 16 नवंबर को बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी। डा. महेंद्र जतारया ने बताया कि गुरुवार को करीब 20 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। डा. सुखलाल वर्मा ने बताया कि 10 नवंबर को 324 गोल्डन कार्ड बनाए गए, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई। एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गोल्डन कार्ड बनाए जाने में बीएलई के लापरवाही बरतने पर 50 बीएलई को नोटिस जारी किया गया है, जबकि पांच बीएलई का वेतन रोका गया है। डा. राजकिशोर ने बताया कि बुधवार को 140 यूडीआइडी कार्ड बनाए गए हैं। इसके साथ ही ई श्रम कार्ड, गोशाला सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में सीडीओ सौम्या पांडेय, एडीएम प्रशासन गरिमा सिंह, सीएमओ डा. एके सिह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी