जिम्मेदारों की अनदेखी से सैदलीपुर तालाब कब्जे का शिकार

संवाद सहयोगी भोगनीपुर जल संरक्षण को लेकर सैदलीपुर गांव के तालाब की खोदाई कराई गई थी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:05 PM (IST)
जिम्मेदारों की अनदेखी से सैदलीपुर तालाब कब्जे का शिकार
जिम्मेदारों की अनदेखी से सैदलीपुर तालाब कब्जे का शिकार

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर: जल संरक्षण को लेकर सैदलीपुर गांव के तालाब की खोदाई कराई गई थी, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी से तालाब कब्जे का शिकार हो रहा है। अब तालाब के अस्तित्व पर संकट आ गया है।

मलासा ब्लाक के सैदलीपुर गांव में करीब ढाई बीघे तालाब की खोदाई कराकर सुंदरीकरण कराया गया था। इससे आसपास के लोगों वहां पहुंच मनोरम दृश्य का आनंद लेते थे, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण तालाब पर स्थानीय दबंगों ने कब्जा कर लिया है। वहीं तालाब के आसपास रहने वाले लोगों ने तालाब की भूमि पर मिट्टी पुराई कर मकान भी बनवा लिए हैं। अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध कार्रवाई न होने से कब्जेदारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे तालाब का अस्तित्व ही समाप्त हो रहा है। स्थानीय लोगों की ओर से कई बार मामले को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन इसके बाद भी तालाब को कब्जा मुक्त नहीं कराया जा सका। इससे आसपास के अन्य लोगों के हौंसले भी बढ़ रहे है। मलासा ब्लाक के एडीओ पंचायत हरिओम सक्सेना ने बताया कि सैदलीपुर गांव में तालाब की भूमि पर अवैध कब्जों की जानकारी नहीं है। शीघ्र ही पंचायत सचिव से रिपोर्ट तलब कर राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों की सहायता से तालाब की भूमि से अवैध कब्जे हटवाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी