संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला साधु का शव

संवाद सहयोगी डेरापुर क्षेत्र के सरगांव खुर्द गांव में मंगलवार सुबह कमरे के कुंडे से संि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:49 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला साधु का शव
संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला साधु का शव

संवाद सहयोगी, डेरापुर : क्षेत्र के सरगांव खुर्द गांव में मंगलवार सुबह कमरे के कुंडे से संदिग्ध परिस्थितियों में साधु का शव लटकता मिला। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली। मूलरूप से सट्टी थाना के ततारपुर मड़ैया निवासी साधु 11 वर्षों से गांव के एक मंदिर में सेवा करते थे।

मूल रूप से सट्टी ततारपुर की मड़ैया निवासी 50 वर्षीय राजन लाल जन्म से ही नेत्रहीन थे। पिछले 11 वर्षों से वह सरगांव खुर्द में रह रहे थे। वहीं गांव के बाहर स्थित एक मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीवन यापन कर रहे थे। सुबह खेत गए ग्रामीणों ने बाबा के न दिखने पर कमरे में झांक कर देखा तो उनका शव गमछे के सहारे कुंडे से लटक रहा था। गांव पहुंचकर घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। इसके साथ ही स्वजन को भी सूचना भिजवाई गई। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ ही दिवंगत के स्वजन से पूछताछ की। दिवंगत राजन लाल के भाई मोहर सिंह ने बताया कि भाई सरगांव खुर्द के राजनपुरी नागा महाराज जूना अखाड़ा मंदिर में अकेले रहते थे। उन्हें जन्म से दिखाई नहीं देता था। करीब 11 वर्षों से वह सरगांव खुर्द गांव में ही रह रहे थे। थानाध्यक्ष एके जयसवाल ने बताया कि दिवंगत के भाई की सूचना पर फौती दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

chat bot
आपका साथी