गेहूं केंद्रों पर किसानों से पल्लेदारी के नाम पर वसूल रहे रुपये

संवाद सूत्र मुंगीसापुर गेहूं क्रय केंद्रों पर इन दिनों केंद्र प्रभारियों की मनमानी के चलते कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:47 PM (IST)
गेहूं केंद्रों पर किसानों से पल्लेदारी के नाम पर वसूल रहे रुपये
गेहूं केंद्रों पर किसानों से पल्लेदारी के नाम पर वसूल रहे रुपये

संवाद सूत्र, मुंगीसापुर : गेहूं क्रय केंद्रों पर इन दिनों केंद्र प्रभारियों की मनमानी के चलते किसानों को इंतजार करने के साथ ही मनमाने पल्लेदारी के दाम भी देने पड़ रहे हैं। इससे किसान परेशान हैं कि आखिर अपना दुखड़ा किससे रोएं।

गेहूं खरीद में तेजी आने के साथ ही क्रय केंद्रों पर मनमानी शुरू हो गई है। डेरापुर तहसील क्षेत्र के बलाई बुजुर्ग के कार्य स्थल नन्थू जहली साधन सहकारी समिति में पीसीयू क्रय केंद्र पर किसानों से पल्लेदारी के अतिरिक्त खर्च के रूप में 70 से 80 रुपये प्रति क्विंटल लिए जा रहे हैं। वहीं प्रति क्विंटल यह 20 रुपये होता है । अतिरिक्त रुपये न देने या बहस करने वाले किसानों की तौल नहीं की जा रही है। यहां पर मंगलवार को इसी तरह किसान शिवम कुमार की तौल नहीं की गई। शिवम का कहना था कि उनका नंबर काफी पहले था, लेकिन अब कहा जा रहा कि दोबारा से नंबर लगाओ। जो किसान बात मान जाते हैं उनकी तौल पहले वरना इंतजार करा। पीसीयू जिला प्रबंधक अधिकारी अवधेश कुमार राठौर ने बताया कि मामले की जानकारी करा कर कार्रवाई की जायेगी। छनाई, उतराई व सफाई का 20 रुपये किसान को प्रति क्विंटल देना है इसके अतिरिक्त खर्च के नाम पर कोई राशि किसान कतई न दें। समस्या होने पर बैनर में लिखे नंबरों पर अवगत कराएं। वहीं केंद्र प्रभारी योगेंद्र प्रताप ने आरोपों से इन्कार किया है।

chat bot
आपका साथी