जिले में शीघ्र मिलने लगेगी आरटीपीसीआर जांच की सुविधा

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में ही कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच की सुविधा प्रद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 08:07 PM (IST)
जिले में शीघ्र मिलने लगेगी आरटीपीसीआर जांच की सुविधा
जिले में शीघ्र मिलने लगेगी आरटीपीसीआर जांच की सुविधा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में ही कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच की सुविधा प्रदान करने के लिए शासन ने जिला अस्पताल में बीएसएल-टू लैब खोले जाने को हरी झंडी दी थी। लैब में जरूरी व्यवस्थाओं को पूरा किए जाने का कार्य काफी दिनों से चल रहा था। लैब लगभग बनकर तैयार है आरटीपीसीआर मशीन के साथ अन्य उपकरण भी शासन ने उपलब्ध करा दिए हैं। शुक्रवार को सफाई का कार्य जारी रहा और माह के अंत तक लैब के शुरू होने के आसार हैं।

आरटीपीसीआर रिपोर्ट ही कोरोना जांच के लिए पुख्ता मानी जाती है। लेकिन जिले में कोविड जांच की व्यवस्था न होने के कारण संदिग्ध मरीज का सैंपल लेकर कानपुर व लखनऊ भेजा जाता है। जांच रिपोर्ट आने में कई दिन लग जाने के कारण मरीज के पाजिटिव होने पर भी समुचित उपचार नहीं हो पाता था। वहीं लखनऊ सैंपल भेजने में स्वास्थ्य महकमे को भी कई प्रकार की परेशानियों का समाना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए शासन ने जिले में जांच की सुविधा देने के लिए जिला अस्पताल पुरुष में लैब खोलने को हरी झंडी दे दी। सीएमओ ने निरीक्षण कर पुराने प्रसव कक्ष को उपयुक्त मान आवश्यक तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए थे। काफी दिनों से रंग रोगन के साथ मानक पूरे किए जा रहे थे। शासन ने आरटीपीसीआर मशीन के अलावा प्रिटर, यूपीएस आदि उपकरण भेज दिए हैं। शुक्रवार को कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया। सीएमएस डा. वंदना सिंह ने बताया कि लैब संचालित करने के लिए लगभग सभी उपकरण आ चुके हैं। आरटीपीसीआर मशीन इंस्टालेशन के लिए इंजीनियर के आने का इंतजार है। उनके स्तर से कोशिश की जा रही है कि इसी महीने लैब का शुभारंभ हो जाए।

chat bot
आपका साथी