झींगापुरवा समेत अन्य गांव की सड़कें कटीं, लोग परेशान

संवाद सहयोगी रसूलाबाद सियारी नाला उफनाने से जहां रसूलाबाद लहरापुर मार्ग प्रभावित है वही

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:27 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:27 PM (IST)
झींगापुरवा समेत अन्य गांव की सड़कें कटीं, लोग परेशान
झींगापुरवा समेत अन्य गांव की सड़कें कटीं, लोग परेशान

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : सियारी नाला उफनाने से जहां रसूलाबाद लहरापुर मार्ग प्रभावित है वहीं कई गांव के मार्ग कट गए हैं। झींगापुरवा व कठारा के अलावा आसपास गांव के पक्के व कच्चे मार्ग कट गए हैं। इससे लोगों को आवागमन में समस्या हो रही है। वहीं मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी पानी रुकने का इंतजार कर रहा।

झींगा पुरवा, मड़ैया, कठारा के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव को जाने वाला मार्ग ग्राम पंचायत उसरी बाजार से रानाइटाहा, सिंहुआ भीरा, रंजीतपुरवा मार्ग से सीधे जुड़ा है। इस मार्ग से उसरी, गहिलू बक्सहा, रंजीत पुरवा, रानाइटहा, सिंहुआभीरा आदि गांवों के किसानों के नौनिहाल जूनियर से आगे की शिक्षा के लिए कठारा इंटर कालेज में पढ़ने जाते हैं। इसके साथ ही झींगा पुरवा, मड़ैया व कठारा आदि गांवों में रहने वाले लोग रसूलाबाद इसी मार्ग से होकर जाते हैं और वहां से अपने घर गृहस्थी, खेती के बीज, खाद आदि लाते हैं। सियारी नाला के पानी की चपेट में आकर यह मार्ग काफी दूर तक कट गया है जिससे इस पर आवागमन बंद हो गया है। केवल पैदल और साइकिल यात्री ही इस मार्ग से पानी में होकर आते जाते हैं। इससे करीब 15 किमी का चक्कर लगाकर रसूलाबाद जाना संभव हो रहा है। वहीं बच्चों को इस समस्या से सरोकार नहीं है और वह यहां बह रहे पानी में नहाकर जमकर मस्ती कर रहे हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों ने सियारी नाला पुल पर हुए गड्ढे में ईंट व मलबा डाल दिया है इससे बमुश्किल अब दोपहिया वाहन सवार गुजर पा रहे हैं। किसान उमेशचंद्र राजपूत , श्याम सुंदर राजपूत, अमित त्रिपाठी, उदयवीर सिंह, अरविद पाल,शिवकान्त राजपूत, मेवालाल राजपूत, बन्ना राजपूत, जवाहर लाल राजपूत, भैयालाल राजपूत ने कहा कि इन मार्गों को सही किया जाए तो सहूलियत रहे। पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता तारिक अनवर ने बताया कि हम पानी रुकने का इंतजार कर रहे क्योंकि मरम्मत बहते पानी में नहीं हो पाएगा।

chat bot
आपका साथी