रूरा क्षेत्र में दो दिनों की टेस्टिग के बाद नतीजा सिफर

संवाद सूत्र रूरा सब स्टेशन में 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर को सही करने के लिए दो दिनों तक च

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:16 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:16 PM (IST)
रूरा क्षेत्र में दो दिनों की टेस्टिग के बाद नतीजा सिफर
रूरा क्षेत्र में दो दिनों की टेस्टिग के बाद नतीजा सिफर

संवाद सूत्र, रूरा : सब स्टेशन में 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर को सही करने के लिए दो दिनों तक चली टेस्टिग के बाद ट्रांसफार्मर खराब निकलने पर उसे कंपनी भेजा जाएगा। वहीं मरम्मत न हो पाने पर तीन फीडर की आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शुक्रवार सुबह बारिश के दौरान सब स्टेशन में रखे 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर में फाल्ट आ गया था। इससे सरगांव बुजुर्ग, रेरी व अकबरपुर फीडर की आपूर्ति बाधित हो गई थी। तकनीकी टीम को टेस्टिग के लिए बुलाया गया था, लेकिन दो दिन की मशक्कत के बाद भी नतीजा सिफर रहा। एसडीओ डीके राजपूत की टीम ने रविवार शाम पूरी जांच के बाद ट्रांसफार्मर को खरा बताया है, जिससे उसे कंपनी भेजा जाएगा। एसडीओ एसएस कटियार व जेई इंद्रजीत पंडित ने बताया कि उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है। ट्रांसफार्मर आगरा से लाने में एक सप्ताह का समय लगेगा तब तक एक ही ट्रांसफार्मर से आपूर्ति सुचारु रखने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी