संक्रामक रोग से बचाव को नालियों की करें नियमित सफाई

संवाद सहयोगी डेरापुर नगर पंचायत कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के जिला को-आ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:50 PM (IST)
संक्रामक रोग से बचाव को नालियों की करें नियमित सफाई
संक्रामक रोग से बचाव को नालियों की करें नियमित सफाई

संवाद सहयोगी, डेरापुर : नगर पंचायत कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के जिला को-आर्डिनेटर ने सफाई कर्मियों के साथ गोष्ठी कर कूड़े को अलग-अलग डस्टबिन में रखकर निस्तारण करने की जानकारी दी। इसके साथ ही संक्रामक रोग नियंत्रण को कस्बे के नालियों को नियमित साफ करने के साथ छिड़काव करने के निर्देश दिए।

बुधवार को जिले के स्वच्छ भारत मिशन के जिला को-आर्डिनेटर शैलेंद्र कुमार ने ईओ सुरेश कुमार की अध्यक्षता में सफाई कर्मियों की गोष्ठी आयोजित की। सफाई कर्मियों को कस्बे का गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग पात्रों में एकत्रित करने को कहा गया। जलभराव की स्थिति में पानी को एक जगह एकत्रित ना होने देने की सलाह दी साथ ही नालियों में दवा छिड़काव व सफाई जरूर करें। उन्होंने बताया एकत्रित जल में डेंगू मलेरिया के मच्छर पनपते हैं। इसे एक जगह इकट्ठा न होने दें उसकी सफाई पर विशेष ध्यान दें। गंदगी वाले स्थानों पर मेलाथियान व अन्य ब्लीचिग पाउडर का इस्तेमाल करें। इस मौके पर सफाईकर्मी गोविद, जसवंत, लालमन, रामू, सुशीला, गंगावती, राजकुमारी व देवेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी