कोविशील्ड की मिलीं 3200 डोज, हुआ वैक्सीनेशन

संवाद सहयोगी भोगनीपुर दो दिनों के बाद जिले में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी। जिले को कोविशी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 08:20 PM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 03:13 AM (IST)
कोविशील्ड की मिलीं 3200 डोज, हुआ वैक्सीनेशन
कोविशील्ड की मिलीं 3200 डोज, हुआ वैक्सीनेशन

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : दो दिनों के बाद जिले में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी। जिले को कोविशील्ड की 3200 डोज मिली हैं। गुरुवार को जिले में 2427 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवाने वालों ने उत्साह से कहा कि दो दिन बाद वैक्सीन लगी तो राहत मिली है हम सभी कोरोना को हराकर ही दम लेंगे।

वैक्सीन का स्टाक कम होने की वजह से बीते दो दिन से कई अस्पतालों में वैक्सीनेशन ठप था। लेकिन लखनऊ से 3200 डोज मिलने के बाद गुरुवार को फिर से कई कई सीएचसी पीएचसी व जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन किया गया। अमरौधा व मलासा ब्लाक में गुरुवार को 620 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। पीएचसी अमरौधा में एएनएम शिवांगी ने 54 लोगों को, नगर पालिका परिषद पुखरायां में एएनएम गीता मिश्रा व पुष्पलता की टीम ने 181 लोगों को, गदाईखेड़ा गांव में एएनएम उर्मिला सचान ने 54 लोगों को, सिखमापुर गांव में एएनएम विमला देवी ने 42 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर में सीएचओ मनीषा ने 160 लोगों को व मलासा ब्लाक के सिहारी गांव में एएनएम प्रभाकांती ने 129 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आदित्य सचान व सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डा. विकास कुमार ने बताया कि दो दिन के बाद वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर महेंद्र जतारया ने बताया कि 3200 डोज कोविशील्ड की मिली है। अब इसे 100 फीसद लगाया जाएगा साथ ही बाकी स्टाक भी जल्द आ जाएगा, जिससे लोगों को समस्या नहीं उठानी पड़ेगी।

chat bot
आपका साथी