रसूलाबाद देहात एसएसओ पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी रसूलाबाद शटडाउन के बावजूद अचानक आपूर्ति शुरू कर दिए जाने से झुलस कर गि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 06:54 PM (IST)
रसूलाबाद देहात एसएसओ पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
रसूलाबाद देहात एसएसओ पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : शटडाउन के बावजूद अचानक आपूर्ति शुरू कर दिए जाने से झुलस कर गिरे संविदा कर्मी की मौत हो गई थी। मामले में मृतक के पिता ने रसूलाबाद देहात सब स्टेशन के एसएसओ के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

26 जून को रसूलाबाद देहात सबस्टेशन से जुड़े असालतगंज फीडर से संबद्ध ओरियागांव में बिजली का काम कर रहे 22 वर्षीय संविदा कर्मी अनिकेत यादव शटडाउन लेकर काम करने थे। वह पोल पर चढ़कर मरम्मत कर रहे थे कि अचानक आपूर्ति शुरू कर दिए जाने के कारण झुलस कर नीचे गिर पड़े थे। तीन जुलाई को उनकी मौत हो गई थी। बर्रा ठर्रा निवासी दिवंगत अनिकेत यादव के पिता सत्येंद्र यादव ने मामले में रसूलाबाद थाने में रसूलाबाद देहात सबस्टेशन के एसएसओ (सबस्टेशन आपरेट) जगत सिंह उर्फ फौजी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पुत्र बिजली का काम कर रहा था। शटडाउन लेने के बावजूद जगत सिंह ने सप्लाई शुरू कर दी। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी