रनियां व्यापार मंडल अध्यक्ष की डेंगू से मौत

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में डेंगू मलेरिया सहित अन्य संक्रामक बीमारियों का प्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:28 PM (IST)
रनियां व्यापार मंडल अध्यक्ष की डेंगू से मौत
रनियां व्यापार मंडल अध्यक्ष की डेंगू से मौत

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में डेंगू, मलेरिया सहित अन्य संक्रामक बीमारियों का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। जिला अस्पताल के साथ ही सीएचसी पीएचसी में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन की ओर से कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में कीटनाशक दवा के छिड़काव के निर्देश दिए गए, लेकिन इसके बाद भी बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं सोमवार को डेंगू की चपेट में आए रनियां व्यापार मंडल अध्यक्ष की मौत हो गई।

मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के चलते जिले में डेंगू, वायरल फीवर, खांसी, जुकाम से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। बीमारी से निजात पाने के लिए सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल सहित प्राइवेट अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं। सोमवार जिला अस्पताल में मरीजों की लाइन लगी रही। फिजीशियन कक्ष के बाहर उपचार कराने के लिए लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही बिगाही की रिचा ने बताया कि चार दिन से बुखार आ रहा है। पहले प्राइवेट डाक्टर को दिखाया, लेकिन लाभ न होने पर यहां आए हैं। रूरा निवासी मिथलेश ने बताया कि उन्हें दो माह से बुखार आ रहा है। कई डाक्टर बदल चुके हैं, लेकिन राहत नहीं मिल रही है। गलुआपुर के अमित और बनीपारा के अरुण ने बताया कि वह 10 दिनों से बुखार से पीड़ित हैं। दवा का असर रहने तक आराम रहता है, इसके बाद फिर बुखार आ जाता है। सहबाजपुर की दीप्ति देवी ने बताया कि करीब पांच दिन हो गए बुखार के साथ खांसी-जुकाम भी है। अच्छे उपचार को लेकर प्राइवेट डाक्टर को दिखाया काफी पैसा भी लग गया, लेकिन आराम नहीं मिल रहा है। वहीं बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष के बाहर भी बीमार बच्चों को गोद में लिए महिलाओं की लंबी कतार लगी रही। बीमार दो वर्षीय काव्या को गोद लिए कृपालपुर की गीता ने बताया कि पुत्री को 10 दिनों से बुखार रहा अभी तक प्राइवेट डाक्टर से उपचार करा रही थी आराम नहीं मिलने पर पहली बार आई है। एक घंटा से लाइन में खड़े होकर बारी का इंतजार कर रही है। लगता है वह खुद बीमार हो जाएगी। सात वर्षीय आदर्श का उपचार कराने के लिए लाइन में खड़ी मिथलेशपुर की मीना ने बताया कि पुत्र को छह दिन पहले बुखार आया था, जिस पर उसने गांव के डाक्टर को दिखाया था। जिला अस्पताल की व्यवस्था तो और खराब है। मरीज पहले ही बीमारी से परेशान हैं यहां घंटों लाइन में लगकर परेशान होने के सिवाय कुछ नहीं है। मरीजों की भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रशासन को और काउंटर बढ़ाने की जरूरत है। सोमवार को 920 पर्चे बनाए गए। वहीं रनियां निवासी 52 वर्षीय व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवशरण गुप्ता की डेंगू से मौत हो गई। करीब एक सप्ताह से कानपुर रीजेंसी अस्पताल में वह उपचार करा रहे थे। डा. पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि वायरल फीवर ठीक होने में थोड़ा समय लगता है मरीजों को घबराने के बजाय समय से दवाएं और शुद्ध भोजन ले साथ ही अन्य सावधानी बरतें।

chat bot
आपका साथी