बेतरतीब ढंग से खोदाई से कटी सड़क, टला हादसा

संवाद सूत्र रूरा आरओबी पिलर निर्माण के लिए की गई खोदाई में ढलाई कार्य करते समय भोर प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:39 PM (IST)
बेतरतीब ढंग से खोदाई से कटी सड़क, टला हादसा
बेतरतीब ढंग से खोदाई से कटी सड़क, टला हादसा

संवाद सूत्र, रूरा : आरओबी पिलर निर्माण के लिए की गई खोदाई में ढलाई कार्य करते समय भोर पहर अचानक सड़क करीब चार फीट तक कट गई। गनीमत रही कि सुबह का समय होने से कोई वाहन सवार नहीं थे वरना हादसा हो सकता था।

बस स्टॉप चौराहे के बीचोबीच आरओबी पिलर निर्माण के लिए बुलडोजर से गढ्ढा खोदाई कराई जा रही है। जगह कम होने के चलते गढ्ढा खोदने के समय बैरीकेडिग न होने वाहन सवार परेशान हो रहे थे जिस पर मंगलवार को बैरीकेडिग की गई। बुधवार भोर पहर पिलर के गड्ढे की जमीन पर ढलाई कार्य चल रहा था तभी रास्ते की तरफ करीब चार फीट तक मिट्टी की कटान होने के साथ ही ढह गई।

यह तो संयोग था कि गढ्ढे में मशीनों से ढलाई कार्य हो रहा था और भोर पहर होने के कारण रास्ते से कोई निकल नहीं रहा था नहीं तो हादसा हो सकता था। मिट्टी की कटान होने से सुरक्षा को लेकर निर्माणदायी संस्था ने रास्ता को पूरी तरह से रोक दिया है और संकेतक लगाकर डायवर्ट करे गए रूट से निकलने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी