पूजन संग शुरू की गर्इं रामलीला की तैयारियां

संवाद सहयोगी झींझक कस्बे के जूनियर हाईस्कूल मैदान में बल्ली पूजन के साथ रामलीला की तैया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:04 PM (IST)
पूजन संग शुरू की गर्इं रामलीला की तैयारियां
पूजन संग शुरू की गर्इं रामलीला की तैयारियां

संवाद सहयोगी, झींझक : कस्बे के जूनियर हाईस्कूल मैदान में बल्ली पूजन के साथ रामलीला की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मंच व पंडाल बनाने का काम चालू कर दिया गया।

झींझक कस्बे में श्रीआदर्श रामलीला कमेटी व्यापारिक मंडल के तत्वावधान में 50वें रामलीला एवं दशहरा मेला महोत्सव के 15 दिवसीय कार्यक्रम के लिए गुरुवार को बल्ली पूजन किया गया। पंडित मोहन मिश्रा ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करवाया, इसके बाद मैदान व मंच बनाने का काम शुरू हो गया। कमेटी के विशेषाधिकारी संतोष त्रिपाठी ने बताया कि मंच 30 फीट लंबा व 25 फीट चौड़ा वाटरप्रूफ बनेगा। मंच के पास ही दो वीआइपी दीर्घा बनेगी, मंच के सामने वाटरप्रूफ पंडाल बनेगा, जिसमें पुरुष व महिला दीर्घा अलग-अलग होगी। सभी के बैठने के लिए कोविड नियमों के अनुसार कुर्सियों की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर को गणेश पूजन व रात में श्याम महोत्सव होगा। 15 अक्टूबर को पुतला दहन व दशहरा मेला का आयोजन होगा साथ ही 16 अक्टूबर को भरत मिलाप, राम के राज तिलक की लीला और सांस्कृतिक कार्यक्रम होने के बाद लीला का समापन होगा। लीला का 50वां कार्यक्रम है, इसलिए इसे स्वर्ण जयंती समारोह के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष धुन्नू सिंह, उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, विक्रम सेंगर, गुड्डू यादव, छोटे पोरवाल, रंजन कुशवाहा, विमल शुक्ला, रवी गुप्ता, श्यामबाबू कैप्टन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी