बहनों ने राखी बांध लिया भाइयों से रक्षा का संकल्प

जागरण संवाददाता कानपुर देहात रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 12:02 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:03 AM (IST)
बहनों ने राखी बांध लिया भाइयों से रक्षा का संकल्प
बहनों ने राखी बांध लिया भाइयों से रक्षा का संकल्प

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी तो भाइयों ने भी उपहार देकर रक्षा करने का वचन दिया। त्योहार के चलते मिठाई की दुकानों पर रौनक रही तो राखी की खरीदारी सोमवार को भी शाम तक हुई।

सोमवार को पूजन की थाली सजाकर बहनों ने पहले भाइयों को तिलक कर अक्षत डाल उनकी आरती उतारी। इसके बाद राखी बांध मुंह मीठा कराया। भाइयों ने उपहार देकर आशीर्वाद लिया और आजीवन रक्षा करने का वादा किया। बहनों ने भाइयों के लंबी उम्र की कामना की। वहीं चॉकलेट पैक व ड्राई फ्रूट्स के पैकेट भी जमकर उपहार में खरीदे व दिए गए। डिब्बा बंद मिठाई की रही मांग

इस बार कोरोना संक्रमण के कारण डिब्बाबंद मिठाई की मांग अधिक रही। लोगों ने सोहनपापड़ी, रसगुल्ला, मिल्ककेक जैसी डिब्बाबंद मिठाइयों को पसंद किया। दुकानदारों का कहना था कि हम लोगों ने पहले से ही माल कम तैयार किया था क्योंकि पता था कि कोरोना के कारण बिक्री थोड़ा कम होगी। डग्गामारों की रही चांदी

ट्रेन व रोडवेज बस अधिक न चलने से त्योहार में डग्गामारों की चांदी रही। कई बहन व भाई तो अपने निजी साधन से गए, लेकिन डग्गामार सवारियां भी खूब चलीं। अकबरपुर चौराहे, कचहरी चौराहे, रूरा चौराहे, झींझक, शिवली, रायपुर समेत कई जगहों पर मैजिक, टेंपो व निजी बसें संचालित होती रही। लोगों से मनमाना किराया भी डग्गामारों ने वसूल किया।

chat bot
आपका साथी