बारिश से गांव से लेकर खेत तक हुए जलमग्न

संवाद सहयोगी रसूलाबाद तीन दिनों से लगातार हुई बारिश भले अब बंद हो गई हो लेकिन ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:20 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:20 PM (IST)
बारिश से गांव से लेकर खेत तक हुए जलमग्न
बारिश से गांव से लेकर खेत तक हुए जलमग्न

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : तीन दिनों से लगातार हुई बारिश भले अब बंद हो गई हो, लेकिन ग्रामीणों के लिए अभी तक समस्या बरकरार है। बारिश में तिस्ती क्षेत्र से निकले दो नालों व पांडु नदी का जलस्तर बढ़ने से खड़कपुर गांव टापू में तब्दील हो गया है। धीरे-धीरे अब पानी लोगों के घरों में घुसने की नौबत आ गई है। सड़कें पूरी तरह से जलभराव में खो गई हैं और खेत में फसल सड़ रही है। ग्रामीणों व ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना एसडीएम रसूलाबाद को दी है।

खेड़ाकुर्सी के पूर्व ग्राम प्रधान कमल नारायण मिश्र ने बताया कि उनकी गांव सभा के मजरा खड़कपुर में तिस्ती क्षेत्र के दो नाले गांव के आसपास निकलते हैं। इसके साथ ही करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर पांडु नदी है। लगातार भीषण बारिश के चलते नालों और नदी के उफनाने से पानी खड़कपुर में भर गया है। इससे पूरा गांव जलमग्न हो गया है। अनेक किसानों कांता, रज्जन, योगेंद्र सिंह, बड़े सिंह, चुन्नू, रघुवीर सिंह,रामस्वरूप चौहान, आलोक, रामअवतार कुरील, श्यामल दास, राम सिंह यादव, दयाराम पाल की अगैती धान की कटी रखी फसल इस पानी में बह गई है। इसके साथ ही खेतों में खड़ी धान भी जलमग्न हो गई है जिससे किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। पूरे गांव की गलियां पानी से भरी हैं। महिलाओं को इन गलियों में पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। पानी निरंतर बढ़ रहा है जिससे घरों में पानी के घुसने का खतरा उत्पन्न हो गया है उन्होंने इसकी सूचना एसडीएम अंजू वर्मा को दी है एसडीएम अंजू वर्मा ने क्षेत्रीय लेखपाल को मौके की स्थिति देखने के लिए भेजा है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि शीघ्र ही व्यवस्था न की गई तो अनेक घरों में पानी भर जाएगा।

chat bot
आपका साथी