रेलवे फाटक का बूम खराब होने से लगा जाम
संवाद सहयोगी झींझक झींझक रेलवे फाटक अप लाइन की तरफ का बूम का लॉक खराब होने के
संवाद सहयोगी, झींझक : झींझक रेलवे फाटक अप लाइन की तरफ का बूम का लॉक खराब होने के कारण करीब एक घंटे तक झींझक रेलवे फाटक के दोनों तरफ जाम लग गया। एसएनटी स्टॉप ने बूम के लॉक को ठीक किया इसके बाद फाटक खुलने पर वाहन निकल सके।
दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन के झींझक रेलवे फाटक को गुरुवार शाम करीब 4:45 मिनट पर जैसे ही गेटमैन मनराज ने फाटक खोलना चाहा तो बूम लॉक खराब होने से वह नहीं खुला। इससे पीछे की तरफ वाहनों की कतार लगने लगी और देखते ही देखते जाम लग गया। करीब आधे घंटे तक फाटक न खुलता देख वाहन सवार परेशान होने लगे। छोटे वाहन सवार इधर उधर गलियों से होकर निकलने लगे। इधर एसएनटी स्टॉप ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बूम के लॉक को मरम्मत कर ठीक किया गया। करीब 5:45 बजे करीब फाटक खुल सका और धीरे धीरे वाहन सवारों ने निकलना शुरू किया। मंगलपुर के राहुल कुमार, चिरखिरी के सौरभ सिंह, झींझक के विनय कुमार व दीपू ने बताया कि आए दिन फाटक खराब रहने से परेशान होना पड़ता है। इसकी स्थायी व्यवस्था हो जिससे खराबी न रहे और वाहन सवार आराम से आवागमन कर सके। स्टेशन अधीक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि बूम के लॉक में खराबी आने के कारण करीब एक घंटे तक फाटक नहीं खुल पाया था।