चार घंटे का ब्लाक लेकर कराया रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य

संवाद सहयोगी भोगनीपुर झांसी के कानपुर के बीच रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते गुरुवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:04 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:04 PM (IST)
चार घंटे का ब्लाक लेकर कराया रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य
चार घंटे का ब्लाक लेकर कराया रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : झांसी के कानपुर के बीच रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते गुरुवार को पुखरायां रेलवे स्टेशन पर चार घंटे से अधिक समय का ब्लाक लेकर नई रेल पटरी में गिट्टी भराई व ओएचई लाइन का काम कराया गया।

रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते 28 सितंबर तक चौरा से मलासा स्टेशन के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य पूरा कराया जाना है। 28 सितंबर को रेल विभाग के मुख्य संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण प्रस्तावित है। आयुक्त के निरीक्षण के बाद चौरा व मलासा स्टेशनों के बीच दोहरी रेल लाइन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य के चलते पुखरायां रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो के पूरब दिशा की ओर नई रेल पटरी बिछाई गई है। गुरुवार को इंजीनियरिग व ओएचई सेक्सन के अधिकारियों चार घंटे से अधिक समय का ब्लाक लेकर पुखरायां स्टेशन यार्ड में रेल पटरी के नीचे गिट्टी भराई व ओएचई लाइन का काम कराया। पुखरायां रेलवे स्टेशन के अधीक्षक वीके प्रजापति ने बताया कि सुबह 9:50 से ब्लाक लेकर पुखरायां स्टेशन यार्ड में रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य कराया गया। इस बीच कोई ट्रेन विलंब नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी