खाद दुकानों में छापेमारी, एक दुकान का लाइसेंस निरस्त

जागरण संवाददाता कानपुर देहात रबी बोआई में किसानों को सहूलियत देने के लिए कृषि विभाग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:26 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:26 PM (IST)
खाद दुकानों में छापेमारी, एक दुकान का लाइसेंस निरस्त
खाद दुकानों में छापेमारी, एक दुकान का लाइसेंस निरस्त

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : रबी बोआई में किसानों को सहूलियत देने के लिए कृषि विभाग ने खाद, बीज, कीटनाशक दुकानों में औचक निरीक्षण कर छापेमारी की। 46 दुकानों में औचक निरीक्षण कर टीम ने संदेह के आधार पर खाद के सैंपल संकलित करने के साथ कारण बताओ नोटिस व गड़बड़ी मिलने पर एक दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया।

खाद, बीज आदि की गुणवत्ता और कालाबाजारी रोकने को जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीमों ने जिले में छापेमारी अभियान चला जांच की। पुखरायां स्थित पटेल ट्रेडिग कंपनी में गुणवत्ता में संदेह व्यक्त कर दो नमूना संकलित किया। इसी कस्बे के कृषक सेवा केंद्र डीएपी का एक नमूना संकलित करने के साथ अभिलेख दुरुस्त न होने पर लाइसेंस निलंबित कर दिया। पीसीएफ मूसानगर से डीएपी का एक नमूना संकलित किया। टीम ने दिन भर अभियान चला 46 दुकानों में छापेमारी कर जांच पड़ताल की। गुणवत्ता में संदेह के आधार पर खाद के 10 नमूना, गड़बड़ी पर 12 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसी क्रम में उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव ने सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता ने नौ खाद दुकानों में छापेमारी कर दो दुकानों से खाद के नमूना संकलित करने के साथ एक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि दुकानदार निर्धारित रेट पर ही किसानों को खाद, बीज बिक्री करें, अभियान लगातार जारी रहेगा गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी