बैंकों में लगी रही कतार, नकदी के लिए जूझ रहे लोग

संवाद सहयोगी रसूलाबाद साप्ताहिक बंदी के कारण बैंकों में लंबी कतार लग रही है तो नकदी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:41 PM (IST)
बैंकों में लगी रही कतार, नकदी के लिए जूझ रहे लोग
बैंकों में लगी रही कतार, नकदी के लिए जूझ रहे लोग

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : साप्ताहिक बंदी के कारण बैंकों में लंबी कतार लग रही है तो नकदी खत्म होने से शादी वाले घरों के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। रोजाना लोग ऐसी परेशानी उठा रहे हैं।

मंगलवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सुबह से ही लंबी लाइन लग गई। देखते ही देखते दोपहर 12 बजे तक बैंक में रखे 30 लाख रुपये लोगों ने निकाल लिए। कुछ देर बाद बैंक पहुंची नैला गांव की सुषमा देवी ने सात मई को बेटी वर्षा की होने वाली शादी के लिए दो लाख रुपये निकालने का फार्म भरा तो उन्हें बैंक में नकदी न होने की बात कैशियर ने बताई। इससे वह दुखी होकर वहीं रोने लगीं। उन्हें दुखी देख खजांची सरला देवी ने व्यापारियों से संपर्क कर 50 हजार रुपये जमा करवा कर सुषमा को दिए। सुषमा यादव ने बताया कि उनके जवान बेटे रीतू की सड़क हादसे में एक माह पूर्व ही मौत हो गई है, बेटी वर्षा की शादी सात मई को गुरसहायगंज में रहने वाले एयर फोर्स कर्मी अवनीश के साथ होनी है। शादी की तैयारी के लिए वह दो लाख रुपये निकालने आई थी लेकिन बैंक में नकदी न होने के कारण उन्हें भुगतान नहीं हो सका। डिप्टी मैनेजर पवन पाल ने बताया कि मंगलवार को बैंक खोलते समय 30 लाख रुपये नकद था, लेकिन रुपये निकालने वाले लोगों की संख्या अधिक होने के कारण दोपहर 12 बजे के बाद नकदी खत्म हो गई। अब बुधवार को नकदी आने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी