नोडल अधिकारी के निरीक्षण में सीएचसी में मानक से अधिक मिली पाइरेथ्रम दवा

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जांचने के लिए शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 07:38 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 07:38 PM (IST)
नोडल अधिकारी के निरीक्षण में सीएचसी में मानक से अधिक मिली पाइरेथ्रम दवा
नोडल अधिकारी के निरीक्षण में सीएचसी में मानक से अधिक मिली पाइरेथ्रम दवा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जांचने के लिए शनिवार को नोडल अधिकारी व सचिव नीना शर्मा सीएचसी अकबरपुर पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा की उपलब्धता, वार्ड, औषधि भंडार की स्थिति देखी, जिसमें आक्सीटोसिन व पाइरेथ्रम दवा स्टाक से अधिक मिली। वहीं दवा छिड़काव के बारे में जानकारी लेने पर डीपीआरओ संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके, जिस पर उन्होंने फटकार लगाई।

शासन की ओर से आमजन के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की हकीकत जांचने के लिए शनिवार को सचिव व जनपद की नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान औषधि भंडार कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष, वार्ड सहित अन्य व्यवस्थाओं की हकीकत जांची। अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसके साथ ही अस्पताल में डेंगू, मलेरिया से बचाव की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने डेंगू व मलेरिया सहित अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव को छिड़काव की जाने वाली पाइरेथ्रम, केरोसिन गोदाम का निरीक्षण किया, जिसमें स्टाक से अधिक दवा मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने डीपीआरओ से दवा के छिड़काव के संबंध में जानकारी ली, जिस पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। इस पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि दवा का अधिक स्टाक दर्शाता है कि इसका छिड़काव नहीं किया गया। इसके साथ ही आक्सीटोसिन इंजेक्शन भी मानक से अधिक मिला, जिस पर उन्होंने सीएमओ को व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए। प्रतिरक्षण कक्ष में एंटी रैबीज 20 इंजेक्शन मिलने पर उन्होंने कहा कि आने वाले मरीजों के उपचार में लापरवाही न की जाए। संक्रामक रोगों से बचाव को लेकर ग्रामीण व कस्बा क्षेत्र में दवा का छिड़काव कराएं। इसके साथ ही उन्होंने व्यवस्था सुधार के लिए सीडीओ व सीएमओ को जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान डीएम जेपी सिंह, एसपी केशव कुमार चौधरी, सीडीओ सौम्या पांडेय, सीएमओ एके सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी