पयार लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, परेशान रहे वाहन सवार

संवाद सूत्र रूरा क्रासिग रोड पर पयार भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से जाम लग गया। किसी तरह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:36 PM (IST)
पयार लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, परेशान रहे वाहन सवार
पयार लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, परेशान रहे वाहन सवार

संवाद सूत्र, रूरा : क्रासिग रोड पर पयार भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से जाम लग गया। किसी तरह से लोगों ने जाम खुलवाया लेकिन इसके बाद धीमी गति से लोग निकलते रहे। इससे वाहन सवारों को समस्या का सामना करना पड़ा। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।

शनिवार दोपहर बाद पश्चिमी केबिन से बस स्टाप चौराहे की तरफ पयार से भरी ट्रैक्टर-ट्राली आ रही थी। इस दौरान आरओबी निर्माण के चलते पिलर के निकट गड्ढेनुमा सड़क की मरम्मत न किये जाने से हिचकोले खाते हुए ट्रैक्टर ट्राली गारमेंट्स की दुकान की तरफ पलट गई। यह तो संयोग था कि कोई ग्राहक व पैदल राहगीर सड़क पटरी से नही निकल रहा था, नहीं तो हादसा हो सकता था। ट्राली पलटने से क्रासिग रोड पर जाम की स्थिति होने से लोग परेशान हो गए। मशक्कत के बाद एक एक कर धीमी गति से वाहन सवार निकले। कस्बे के प्रमुख व्यापारी रामजी गुप्ता का कहना है कि सेतु निगम सड़क की मरम्मत न कराए जाने से आरओबी निर्माण स्थल के आसपास बेहद ऊबड़ खाबड़ सड़क है। इससे किसानों के अलावा अन्य वाहन हिचकोले खाते हुए निकल पाते है ऐसे में दुर्घटना का खतरा बना रहता है, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहें हैं। कस्बा इंचार्ज प्रभाकर यादव ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को हटवाकर मार्ग खुलवा दिया गया है। जेई राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि ऊबड़-खाबड़ सड़क में मिट्टी भरवाकर रास्ता ठीक कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी