छोटे किसानों से प्राथमिकता पर करें खरीद

जागरण संवाददाता कानपुर देहात धान खरीद शुरू हुए एक माह से अधिक का समय बीत चुका है ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:46 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:46 PM (IST)
छोटे किसानों से प्राथमिकता पर करें खरीद
छोटे किसानों से प्राथमिकता पर करें खरीद

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : धान खरीद शुरू हुए एक माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन इसके बाद भी धान खरीद केंद्रों में व्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकी है। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों पर मंगलवार को एडीएम वित्त साहब लाल ने अकबरपुर मंडी का औचक निरीक्षण किया और केंद्र प्रभारी को छोटे किसानों से खरीद करने के निर्देश दिए।

खरीफ वर्ष 2020-21 में 15 अक्टूबर से धान खरीद शुरू की गई थी। 15 दिन पूर्व केंद्र शुरू करने के पीछे योजना यह थी कि किसानों की भीड़ कम लगेगी। इससे किसानों को धान बिक्री के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा, लेकिन एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी केंद्रों में अव्यवस्था हावी है। कहीं बारदाने के लिए किसानों को संघर्ष करना पड़ रहा तो कहीं छोटे किसानों से खरीद नहीं हो पा रही है। इससे धान खरीद केंद्रों के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों पर मंगलवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल व जिला विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने अकबरपुर मंडी में खुले केंद्र का औचक निरीक्षण किया। मंडी में मौजूद किसानों से खरीद के बारे में जानकारी ले प्रभारी को छोटे किसानों को प्राथमिकता पर रख खरीद के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्रों में किसानों के साथ भेदभाव न किया जाए। खरीद प्रभावित न हो इसके लिए जनरेटर सहित अन्य विकल्प की व्यवस्था रखी जाए ताकि किसानों को परेशान न होना पड़े। इस दौरान कुछ किसानों ने मंडी का गेट बंद करने की शिकायत की, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई।

chat bot
आपका साथी