राष्ट्रपति की वजह से देश जानेगा पुखरायां का नाम

संवाद सहयोगी भोगनीपुर राष्ट्रपति बनने के बाद से राम नाथ कोविन्द पहली बार पुखरायां आएंगे त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:00 PM (IST)
राष्ट्रपति की वजह से देश जानेगा पुखरायां का नाम
राष्ट्रपति की वजह से देश जानेगा पुखरायां का नाम

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : राष्ट्रपति बनने के बाद से राम नाथ कोविन्द पहली बार पुखरायां आएंगे तो पूरा क्षेत्र खुशी से झूम उठेगा। अभी से यहां के लोग इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। इसके अलावा आस लगी है कि क्षेत्र का विकास भी इसी बहाने हो सकेगा साथ ही पूरा देश पुखरायां का नाम जानेगा।

पुखरायां कभी राष्ट्रपति की कार्यस्थली था और राज्य सभा सदस्य रहने के दौरान अपनी निधि से उन्होंने यहां कई काम कराए। अब जबकि वह यहां आ रहे हैं तो उन्हें लेकर लोग बहुत खुश हैं कि कई वर्ष बाद उनकी झलक देखने को मिलेगी और शायद बात करने का भी मौका मिल जाए। पुखरायां निवासी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मंडलीय मंत्री अनुभव अग्रवाल का कहना है कि पुखरायां क्षेत्र का राष्ट्रपति ने राज्यसभा सदस्य रहते काफी ख्याल रखा। उम्मीद है कि राष्ट्रपति के आगमन से क्षेत्र के विकास के लिए कोई बड़ी सौगात मिलेगी। भोगनीपुर निवासी सोहित चतुर्वेदी का कहना है कि इतने बड़े पद पर होने के बावजूद भी पुखरायां का ध्यान रखते हुए यहां आने का जो कार्यक्रम बनाया है वह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। पुखरायां में किसी राष्ट्रपति का आगमन ऐतिहासिक बात होगी। पुखरायां निवासी दीपक अग्रवाल उर्फ पप्पन का कहना है कि राष्ट्रपति बनने के पहले वे अक्सर पुखरायां आते-जाते रहे। पुखरायां क्षेत्र का साधारण व्यक्ति भी उनके कार्य व व्यवहार से प्रभावित है। क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति पलक पावड़े बिछाकर स्वागत करने के लिए तैयार बैठा है। यहीं के शांतनु मिश्र का कहना है कि अब से कभी भी पहले कोई भी राष्ट्रपति अपने पद पर रहते हुए कानपुर देहात जनपद में नहीं आया। पहली बार कोई राष्ट्रपति जनपद के पुखरायां कस्बे में आ रहे हैं। हम इस दिन को हमेशा याद रखेंगे।

chat bot
आपका साथी