कोरोना क‌र्फ्यू में जनता ने दिया साथ, दिखाया महामारी को हराने का जज्बा

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना क‌र्फ्यू में जनता ने दिखा दिया कि कोरोना को हराने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:07 PM (IST)
कोरोना क‌र्फ्यू में जनता ने दिया साथ, दिखाया महामारी को हराने का जज्बा
कोरोना क‌र्फ्यू में जनता ने दिया साथ, दिखाया महामारी को हराने का जज्बा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना क‌र्फ्यू में जनता ने दिखा दिया कि कोरोना को हराने का उनके अंदर जज्बा है। लोग दिनभर अपने घर में रहे और सड़कों पर सन्नाटा रहा। घरों के अंदर रहकर लोगों ने एक अच्छे नागरिक होने क परिचय दिया। लोग निकले भी तो केवल दूध व दवा लेने के लिए। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने जिले भर में निरीक्षण कर नजर रखी और पुलिसकर्मियों से मुस्तैद रहने को कहा।

रविवार सुबह दूध व डेयरी की दुकानों पर जाकर लोगों ने दूध लिया और घरों के अंदर ही रहे। अकबरपुर, डेरापुर, सिकंदरा, शिवली, पुखरायां, रसूलाबाद, झींझक, सरवनखेड़ा, रनियां, मुंगीसापुर समेत बाकी क्षेत्रों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सभी प्रमुख बाजार पूरी तरह से बंद रहे। सुबह से ही कोरोना क‌र्फ्यू का पालन कराने को पुलिस व अधिकारी सड़कों पर उतर पड़े। प्रमुख चौराहों के अलावा गलियों तक में भ्रमण किया गया। इस दौरान माइक से सभी से घरों में रहने व एक अच्छे नागरिक होने का परिचय देते हुए साथ देने की बात कही गई। वहीं चौराहे पर कुछ वाहन सवार मिले भी तो उचित कारण होने पर ही उन्हें जाने दिया गया वरना वापस करने के साथ ही फटकार लगाई गई। शाम व रात में भी लोग घर के अंदर ही रहे और बाहर नहीं निकले। वहीं पंचायत से जुड़े कर्मचारी के अलावा प्रत्याशी व प्रस्तावक को छूट होने के कारण वह ब्लॉक व कलेक्ट्रेट तक गए, लेकिन उन्हें भी मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी गई थी। वहीं हाईवे पर फैक्ट्रियों से जुड़े व मालवाहक वाहन गुजरे लेकिन कम संख्या में। 35 घंटे के इस कोरोना क‌र्फ्यू से कोरोना की लगातार बढ़ रही संक्रमण के रफ्तार को जनता ने घर के अंदर रहकर कुछ हद तक कम कर दिया है और इसी विश्वास के साथ ही जिले के अधिकारियों ने आगे भी लोगों के इसी तरह से साथ देने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी