क्षेत्रों में आयोजित हुए एकता दिवस पर कार्यक्रम

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:46 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:46 PM (IST)
क्षेत्रों में आयोजित हुए एकता दिवस पर कार्यक्रम
क्षेत्रों में आयोजित हुए एकता दिवस पर कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए। किसी ने सरदार पटेल की प्रतिमा व चित्र पर माल्यार्पण किया तो किसी ने शपथ ली।

सरवनखेड़ा बीआरसी में प्रतिमा पर बीईओ अनूप कुमार व सभी बीआरसी स्टॉफ ने माल्यार्पण किया। बीईओ ने कहा कि आज पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन हो रहा है। पहले आजादी और फिर आजाद भारत में देश की एकता व अखंडता के लिए पटेलजी ने जो काम किया वह अतुलनीय है। अकाउंटेंट मनोज कुमार ने कहा कि हमारे देश की एकता और अखंडता अटूट है। इस दौरान मनोज कुमार, राजेश बाबू कटियार, ऋषभ बाजपेई, मनीष अवस्थी, विवेक, सुमन, अंजली, क्षितिज राठौर, संगम यादव मौजूद रहे। उधर, सिकंदरा क्षेत्र में पटेल चौक चौराहे पर पटेल स्मृति सेवा संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया और एकता दिवस के रूप में उन्हें याद किया गया। समिति के अध्यक्ष विश्राम स्वरूप कटियार ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ऊंच-नीच जाति धर्म संप्रदाय का भेद मिटाकर देश की एकता अखंडता मजबूती के लिए समर्पित रहते थे। रामचंद्र कटियार, पूर्व ब्लाक प्रमुख हाकम सिंह यादव, डॉक्टर शिवनाथ कटियार, रामआसरे वर्मा, पूर्व चेयरमैन सुरेश बाबू कटियार, जाहिद हुसैन अंसारी, अंजनी कटियार शिक्षक आदि ने भी विचार व्यक्त किए। नगर पंचायत की अध्यक्षा मुन्नी बेगम, विनोद नायक, रवीश कटियार, पूर्व सभासद असलम राइन, समाजसेवी परवेज आलम, समिति के संरक्षक वीरेंद्र सिंह आर्य मौजूद रहे। इसके अलावा तहसील कार्यालय में एसडीएम आरसी यादव ने राजस्व कर्मियों के साथ मिलकर पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। राजपुर कस्बे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के शिक्षकों प्रबंध समिति के सदस्यों ने पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें एकता दिवस के रूप में याद किया। वहीं अकबरपुर सपाइयों ने पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रम किया। जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि हमें पटेलजी के चरित्र व जीवन से सीख लेने की जरूरत है। इस दौरान चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। शिशुपाल सिंह यावद, नरेंद्र पाल सिंह, तुलाराम कोरी, राजेश यादव, सौरभ सिंह, राजकुमार, मटरू, सुनील कुमार उर्फ लाली, मनीष कमल व योगेंद्र राठौर रहे। वहीं, जनशिक्षण संस्थान अकबरपुर ने जैनपुर के स्वरूप नगर गांव में कार्यक्रम किया। निदेशक इमरान खान ने कहा कि सरदार पटेल ने जीवन भर केवल देश की एकता व अखंडता के लिए काम किया। इस दौरान आकाश, दानिश, विश्वप्रताप, सौरभ, रेनू, रचना, अनामिका, अनीता, गीता व नेहा रहे।

chat bot
आपका साथी