नहर पुलों के लिए 13.94 करोड़ का एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा

संवाद सहयोगी झींझक दिबियापुर सिचाई खंड के अंतर्गत आने वाले झींझक व आसपास क्षेत्र के ती

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:06 PM (IST)
नहर पुलों के लिए 13.94 करोड़ का एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा
नहर पुलों के लिए 13.94 करोड़ का एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा

संवाद सहयोगी, झींझक : दिबियापुर सिचाई खंड के अंतर्गत आने वाले झींझक व आसपास क्षेत्र के तीन जर्जर व दो नवीन नहर पुलों के निर्माण के लिए करीब 13.94 करोड़ एस्टीमेट तैयार किया गया है और इसे शासन को भेजा गया है। अब इसकी स्वीकृति के बाद टेंडर कर निर्माण कराया जाएगा।

झींझक का नहर पुल तो 150 से अधिक वर्ष पुराना हो चुका है और इसे अंग्रेजों ने बनवाया था। यह जर्जर हो चुका है और भारी वाहनों का यहां से प्रवेश वर्जित है। काफी समय से इसके निर्माण की मांग की जा रही थी। पूर्व में विधायक रसूलाबाद निर्मला संखवार व युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याममोहन दुबे ने झींझक के जर्जर नहरपुल के निर्माण की मांग उठाई थी। वहीं राज्यमंत्री व विधायक सिकंदरा अजीत पाल ने सिठमरा, अमौली ठकुरान के जर्जर नहर पुलों का नवीनीकरण व भारत सिंह का पुरवा तथा बाजपेयीपुरवा के सामने नए पुल के निर्माण के लिए विभाग को पत्र दिया था। इसके बाद तीन पुलों के नवीनीकरण व दो नए पुलों के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा है गया है। पुलों के निर्माण से जनता को सहूलियत होगी। जेई सिचाई अरविद यादव ने बताया कि सिचाई खंड दिबियापुर में पड़ने वाले जिले के तीन जर्जर पुलों के नवीनीकरण व दो नए पुलों के निर्माण के स्वीकृति शासन से मिलते ही टेंडर प्रक्रिया कराई जाएगी। इसके बनने से आसपास के ग्रामीणों को काफी लाभ पहुंचेगा।

chat bot
आपका साथी