गांव व क्षेत्र के विकास को तैयार करें योजना : राज्यमंत्री

संवाद सहयोगी झींझक गांव के विकास से ही देश का विकास होगा। सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचाय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:18 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:18 PM (IST)
गांव व क्षेत्र के विकास को तैयार करें योजना : राज्यमंत्री
गांव व क्षेत्र के विकास को तैयार करें योजना : राज्यमंत्री

संवाद सहयोगी, झींझक : गांव के विकास से ही देश का विकास होगा। सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य गांव के विकास के लिए योजना तैयार करें और उस पर अमल करें। यह बातें संदलपुर में राज्यमंत्री अजीत पाल ने कही।

बुधवार को प्रधान व बीडीसी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शुभारंभ राज्यमंत्री अजीत पाल ने किया। उन्होंने कहा कि गांव का मतदाता जिस भावना व सद्भाव से पांच वर्ष के लिए वोट देता है। उसी भावना से उनकी सेवा करें तभी गांव का विकास चौमुखी हो सकेगा। इसके पहले राज्यमंत्री ने नव निर्वाचित प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भाजपा का दुपट्टा भेंटकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। ब्लाक प्रमुख राहुल तिवारी उर्फ मीनू ने कहा कि जनता के सहयोग से ही क्षेत्र पंचायत निधि से प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराएंगे। ब्लाक कर्मी अपने कार्यों में सुधार कर जनता की समस्याओं का जल्द निस्तारण करें लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों की सूची कार्यवाही किए जाने के लिए जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। समारोह में बीडीओ भगवान सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, महामंत्री बबलू शुक्ला, अरविद कठेरिया, जिला उपाध्यक्ष अंशु त्रिपाठी जिला मंत्री राकेश तिवारी, अक्षय मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सुमित दिवाकर, सोनू दुबे मौजूद रहे।

डेरापुर के प्रधान व बीडीसी का हुआ सम्मान

संवाद सहयोगी, डेरापुर : ब्लाक सभागार में राज्यमंत्री अजीत पाल व जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान ने ग्राम प्रधान एवं बीडीसी को सम्मानित कर प्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं के बाबत जानकारी दी। साथ ही उनका सम्मान किया गया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मोहित द्विवेदी, लाला मिश्रा, बबलू दीक्षित, ग्राम प्रधान सोबरन सिंह, महाराम सिंह, अरविद बेरिया, बीडीसी शिवम, वेद प्रकाश, मजबूत सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी