अल्ट्रासाउंड के लिए लगी गर्भवती की भीड़, एक हुई बेहोश

संवाद सहयोगी रसूलाबाद महीने की नौ तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस पर रसूलाबाद सीएचसी में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 08:58 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 08:58 PM (IST)
अल्ट्रासाउंड के लिए लगी गर्भवती की भीड़, एक हुई बेहोश
अल्ट्रासाउंड के लिए लगी गर्भवती की भीड़, एक हुई बेहोश

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : महीने की नौ तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस पर रसूलाबाद सीएचसी में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। वहीं अल्ट्रासाउंड के लिए आई गर्भवतियों की भीड़ को नियंत्रित करने में दिक्कत हुई। कई घंटे से लाइन में खड़ी एक गर्भवती बेहोश हो गई। इंतजार लंबा होता देख वह लोग फर्श पर बैठ गईं।

गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड की पर्ची बनाने और खून आदि की जांच के लिए प्रत्येक माह की नौ तारीख निर्धारित है। रसूलाबाद मेटरनिटी सेंटर से लगभग 200 गांव जुड़े हैं। इसके चलते भीड़ अधिक हो जाती है। शनिवार को महिला डा राशि जैन, स्टाफ नर्स आरती, बबिता, निशा व रीमा के सहयोग से मेटरनिटी विग में गर्भवतियों का वजन, एचआईवी, ब्लड ग्रुप, सीबीसी, अल्ट्रासाउंड आदि की जांच कराने की सलाह दी। सीएचसी पैथोलाजी में शाम तक 185 गर्भवतियों की जांच की गई, जबकि 115 गर्भवतियों को निश्शुल्क अल्ट्रासाउंड के लिए रसीद दी गई है। भीड़ अधिक होने के कारण महिलाओं को लाइन में लगकर बारी का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान उसरी की शबनम के करीब तीन घंटे से अधिक समय तक लाइन में खड़े रहने से व बेहोश होकर गिर पड़ी। पास खड़ी महिलाओं ने पानी डाला तो शबनम को होश आया।

chat bot
आपका साथी