पंचायत भवन का निर्माण दूसरी जगह कराने की प्रधान ने उठाई मांग

संवाद सहयोगी रसूलाबाद लाला भगत ग्राम प्रधान ने सीडीओ को पत्र देकर पंचायत भवन के लिए प्रस्तावित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:13 PM (IST)
पंचायत भवन का निर्माण दूसरी जगह कराने की प्रधान ने उठाई मांग
पंचायत भवन का निर्माण दूसरी जगह कराने की प्रधान ने उठाई मांग

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : लाला भगत ग्राम प्रधान ने सीडीओ को पत्र देकर पंचायत भवन के लिए प्रस्तावित भूमि को राजस्व अभिलेखों में चरागाह में दर्ज होने की बात कह दूसरे स्थान पर निर्माण कराए जाने की मांग की है।

लाला भगत के ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार ने सीडीओ सौम्या पांडेय को बताया कि पूर्व प्रधान राम देवी, तत्कालीन सचिव अरुण बौद्ध व जेई डीके पाल ने गांव के चरागाह की भूमि पर बिना नजरी नक्शा पास कराए पंचायत भवन का निर्माण करने की स्वीकृति करवाई थी। मस्टररोल से मजदूरी के 9,849 रुपये का भुगतान भी कराया जा चुका है। चरागाह की भूमि होने की बात कहकर एसडीएम रसूलाबाद ने 28 अगस्त को निर्माण रोक दिया था। प्रधान नए स्थान पर निर्माण कराना चाहते हैं, उन्होंने जेई डीके पाल पर लेआउट नहीं बनाने का आरोप लगाया है।

chat bot
आपका साथी