सबस्टेशन की मशीनों में पानी जाने से 100 गांवों की बिजली गुल

संवाद सहयोगी झींझक झमाझम हो रही बारिश से बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है। सबस्टेशनों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:36 PM (IST)
सबस्टेशन की मशीनों में पानी जाने से 100 गांवों की बिजली गुल
सबस्टेशन की मशीनों में पानी जाने से 100 गांवों की बिजली गुल

संवाद सहयोगी, झींझक : झमाझम हो रही बारिश से बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है। सबस्टेशनों में पानी तो घुस ही गया है। झींझक सबस्टेशन की छत पर सीलन व पानी टपकने से यह मशीनों में घुस गया। इसके चलते झींझक कस्बा समेत 100 गांव की बिजली करीब 10 घंटे के लिए गुल हो गई। मशीनों की नमी कम होने पर आपूर्ति बहाल की जा सकी और पानी से बचाव को पालीथिन व तिरपाल डाल दिया गया। मशीन में करंट आने से एक कर्मी मामूली रूप से झुलस गया। वहीं झींझक, रूरा, जैनपुर, मैथा समेत कई सबस्टेशन में भी जलभराव हो गया। लगातार हो रही बारिश के कारण झींझक उपकेंद्र झींझक की छत टपकने लगी और पानी मशीनों में चला गया। इससे मशीनों में करंट आ गया जिससे ड्यूटी पर मौजूद शिव कुमार को हल्का करंट लगा। गुरुवार तड़के चार बजे करीब झींझक, कंचौसी व रसूलाबाद फीडरों से जुड़े झींझक नगर पालिका, करियाझाला, रामपुर, खमहैला, जगदीशपुर, पिपरी, प्रधानपुर, राजपुर समेत 100 गांवों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। इससे लोग पेयजल व मोबाइल चार्जिंग को लेकर परेशान हुए। वहीं मशीनों की नमी खत्म हुई तो दोपहर दो बजे आपूर्ति बहाल की जा सकी और लोगों ने राहत की सांस ली। जेई झींझक सुधीर कुमार ने बताया कि मशीनों में नमी के कारण करंट आने के कारण सप्लाई बंद की गई थी। नमी कम होने पर आपूर्ति शुरू कराई गई।

chat bot
आपका साथी