तार टूटने से विरमा गांव में बिजली गुल, लोग परेशान

संवाद सहयोगी भोगनीपुर कोतवाली के विरमा गांव में शनिवार शाम बिजली का तार टूटने से 24 घ्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:13 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:13 PM (IST)
तार टूटने से विरमा गांव में बिजली गुल, लोग परेशान
तार टूटने से विरमा गांव में बिजली गुल, लोग परेशान

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : कोतवाली के विरमा गांव में शनिवार शाम बिजली का तार टूटने से 24 घंटे से अधिक समय से आपूर्ति ठप है। ऐसे में ग्रामीण परेशान हैं। वहीं तार की चपेट में आकर एक बकरी की मौत हो गई।

विरमा गांव में कृपा शंकर के दरवाजे पर उसकी बकरी बंधी हुई थी। शनिवार देर शाम अकोढ़ी बिजली घर विरमा तक डाली गई लाइन का एक तार अचानक टूटकर नीचे गिरने से बकरी की करंट से मौत हो गई। वहीं पूरे गांव की बिजली चली गई। इससे पेयजल समस्या के साथ ही रात में लोगों को सोने में मुश्किल हो गई। हैंडपंप के भरोसे ही पानी भरने का काम किया गया। शनिवार पूरी रात के अलावा रविवार को भी दिनभर बिजली नहीं आई और न ही तार को जोड़ने कोई पहुंचा। पुखरायां बिजलीघर के एसडीओ राकेश सोनी ने बताया कि विरमा गांव में तार टूटकर नीचे गिरने से बकरी की मौत होने व गांव में आपूर्ति ठप होने की जानकारी नही है। जेई को भेजकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी