ट्रांसफार्मर खराब होने से रूरा में बिजली हुई गुल

संवाद सूत्र रूरा रूरा बस स्टाप चौराहे के पास स्टेशन गली में रखा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:39 PM (IST)
ट्रांसफार्मर खराब होने से रूरा में बिजली हुई गुल
ट्रांसफार्मर खराब होने से रूरा में बिजली हुई गुल

संवाद सूत्र, रूरा : रूरा बस स्टाप चौराहे के पास स्टेशन गली में रखा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर सोमवार को खराब हो गया। ऐसे में पूरी रात बस स्टाप चौराहा, बजरंगनगर, अकबरपुर रोड सहित कई मोहल्लों में आपूर्ति बाधित हो गई। लोग पूरी रात करवटें बदलते रहे और परेशान हुए।

सोमवार दिन में बजरंग नगर, बस स्टॉप चौराहा व अकबरपुर रोड सहित मोहल्लों के अधिकांश घरों की बिजली गुल हो गई जबकि कई घरों में कम वोल्टेज आने की समस्या हो गई। मामले की जानकारी पर दोपहर को कर्मियों ने कई बार फाल्ट को ठीक किया लेकिन स्थिति जस की तस रही। जांच में गली में रखा 250 केवीए के ट्रांसफार्मर में फाल्ट मिला। इससे आपूर्ति रातभर प्रभावित रही, ऐसे में बारिश के दौरान घरों के लोग रातभर करवटें बदलते रहे, मंगलवार को दिन में भी यही स्थिति रही। इसी क्रम में बारिश के चलते सब स्टेशन से संचालित कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बारिश के दौरान ट्रिपिग की समस्या से हलकान रहे। टीजीटू विनोद कुमार ने बताया कि समस्या समाधान के लिए खराब ट्रांसफार्मर के स्थान पर स्टोर से दूसरा ट्रांसफार्मर मंगवाकर रखवा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी