तार टूटने से भरतपुर पियासी गांव में बिजली गुल

संवाद सूत्र सरवनखेड़ा गजनेर थानाक्षेत्र के भरतपुर पियासी गांव में दो दिन पहले यूकेलिप्टस का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 07:01 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 07:01 PM (IST)
तार टूटने से भरतपुर पियासी गांव में बिजली गुल
तार टूटने से भरतपुर पियासी गांव में बिजली गुल

संवाद सूत्र, सरवनखेड़ा : गजनेर थानाक्षेत्र के भरतपुर पियासी गांव में दो दिन पहले यूकेलिप्टस का पेड़ टूटकर गिरने से बिजली का पोल झुकने के साथ ही तार टूटकर गिर गया। इसकी वजह से करीब आधे गांव में बिजली गुल हो गई।

सरवनखेड़ा सबस्टेशन के अंतर्गत भरतपुर पियासी फीडर से निकली लाइन में गांव भरतपुर पियासी के अंदर गांव की सप्लाई के लिए पोल लगा है। शुक्रवार को यूकेलिप्टस का पेड़ लाइन पर गिरा इससे तार टूटकर गिर गया और पोल नीचे झुक गया। इससे करीब आधे गांव में करीब तीन सौ घरों की बिजली गुल हो गई। इससे गर्मी में लोगों को परेशान होना पड़ रहा। कूलर, पंखे व मोटर सब चल नहीं पा रहे और लोगों की रात की नींद सही से पूरी नहीं हो पा रही है। पेयजल का संकट भी झेलना पड़ रहा। अभी तक बिजली विभाग के लोग यहां झांकने के लिए नहीं आए हैं, जिससे लोगों में आक्रोश है। सरवनखेड़ा सबस्टेशन के अवर अभियंता अंबिका प्रसाद पांडेय ने बताया कि जानकारी में है। मामला संज्ञान में आया है जल्द ही नया पोल लगाकर बिजली चालू करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी