चार दिन से बत्ती गुल, पानी के लिए भी मची मारामारी

संवाद सूत्र सरवनखेड़ा सरवनखेड़ा सबस्टेशन के अंतर्गत भरतपुर पियासी फीडर के कई गांवों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:33 PM (IST)
चार दिन से बत्ती गुल, पानी के लिए भी मची मारामारी
चार दिन से बत्ती गुल, पानी के लिए भी मची मारामारी

संवाद सूत्र, सरवनखेड़ा : सरवनखेड़ा सबस्टेशन के अंतर्गत भरतपुर पियासी फीडर के कई गांवों में चार दिन से बिजली नहीं आ रही है। ऐसे में लोग गर्मी में परेशान हो चुके हैं। पेयजल के साथ ही पिसाई व पेराई सब बंद है।

रविवार को तेज हवा के चलते कई पोल टूटने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। किसी तरह बिजली चालू की गई लेकिन फीडर के अंतर्गत आने वाले करीब पांच गांव चार दिनों से बिन बिजली तरस रहे है। सैंथा गांव के लोगों ने परेशान होकर सबस्टेशन पहुंच गए और अवर अभियंता के न मिलने पर एसएसओ संदीप सिंह को शिकायती पत्र देकर जल्द बिजली चालू करने की बात कही। बिजली बिना रात में गर्मी में लोग परेशान रहते है और नींद बड़ी मुश्किल से आती है। इसके अलावा मोबाइल चार्ज करने के लिए दूर दूसरे गांव जाना पड़ रहा। पेयजल, पिसाई का काम व पेराई तक का काम आटा चक्कियों व कारखानों में बंद है। अगर जल्द ही सप्लाई न शुरू हुई तो ग्रामीणों का आक्रोश फूट सकता है। जेई विनोद पाल ने बताया कि सैंथा गांव मे कुछ हिस्से मे सप्लाई बाधित हुई है बाकी गांव में बिजली आ रही, जल्द समस्या दूर होगी। शिकायती पत्र देने वालों में विवेक यादव, मयंक द्विवेदी, आरिफ, सोनू, हर्षित मिश्रा, सत्यम यादव, विक्रम परिहार, सूफियान, मुबारक, अभय द्विवेदी, मोहित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी