तार टूटने से 100 गांवों की बिजली चार घंटे गुल

संवाद सहयोगी झींझक क्षेत्र के खम्हैला फीडर के 11 हजार लाइन के तार टूटने से 33 केवी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 06:39 PM (IST)
तार टूटने से 100 गांवों की बिजली चार घंटे गुल
तार टूटने से 100 गांवों की बिजली चार घंटे गुल

संवाद सहयोगी, झींझक : क्षेत्र के खम्हैला फीडर के 11 हजार लाइन के तार टूटने से 33 केवी लाइन ब्रेक डाउन हो गई। इससे झींझक कस्बे समेत 100 गांव की बिजली गुल हो गई। करीब चार घंटे तक बिन बिजली के लोग गर्मी में परेशान हो गए साथ ही पेयजल समस्या से जूझना पड़ा।

गुरुवार सुबह झींझक बिजली उपकेंद्र से जुड़े खम्हैला फीडर की 11 हजार लाइन का तार उपकेंद्र के पास ही टूट गया। इससे 33 केवी लाइन में फाल्ट हो गया। इससे उपकेंद्र से जुड़े झींझक नगर, खम्हैला, जुरिया, जलिहापुर, रामपुर, गढ़ी, महेरिया, सुनाथा, करियाझाला, राजपुर, दबौली समेत एक सैकड़ा गांव की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे बाधित हो गई। सुबह का समय होने से पेयजल की समस्या लोगों को हो गई। दूर हैंडपंप से पानी भरकर लाना पड़ा। लोगों के मोबाइल व इन्वर्टर भी डिस्चार्ज हो गए। बिजली कर्मियों ने मरम्मत की और दोपहर दो बजे बिजली आ सकी। कस्बे के व्यापारी आनंद वर्मा, तरुण जैन, रविद्र पालीवाल का कहना है कि उमस भरी गर्मी में बिजली सप्लाई न आने से परेशानी होती है, लेकिन समय से ध्यान नहीं देने से मरम्मत में देरी होती है। जेई आरबी बाथम ने बताया कि तार टूटने से समस्या हुई थी, मरम्मत कर उसे सही करा दिया गया।

chat bot
आपका साथी