आरओबी के पास पलटी आलू लदी ट्रॉली, बचे वाहन सवार

संवाद सूत्र रूरा आरओबी निर्माण के लिए बन रहे पिलर के आसपास रास्ता को ठीक न कराए जान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 08:40 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 08:40 PM (IST)
आरओबी के पास पलटी आलू लदी ट्रॉली, बचे वाहन सवार
आरओबी के पास पलटी आलू लदी ट्रॉली, बचे वाहन सवार

संवाद सूत्र, रूरा : आरओबी निर्माण के लिए बन रहे पिलर के आसपास रास्ता को ठीक न कराए जाने से रास्ता बेहद ऊबड़-खाबड़ हो गया है ऐसे में वाहन हिचकोले खाकर अनियंत्रित हो रहे। शनिवार को एक किसान की आलू लदी ट्रॉली पलट गई, जिससे आसपास के वाहन सवार बाल-बाल बच गए।

कस्बा में आरओबी निर्माण के लिए नगर पंचायत कार्यालय के पास से बस स्टॉप चौराहे तक जगह-जगह पिलर खड़े किये गए है। पिलर निर्माण के बाद सड़क रास्ते को ठीक न कराए जाने से रास्ता बेहद ऊबड़-खाबड़ हो गया है ऐसे में वाहनों को निकालना खासी मुसीबत बना हुआ है, सबसे ज्यादा दिक्कत किसानों को उठानी पड़ रही है। मौजूदा समय मे किसान ट्रैक्टर ट्राली से आलू भरकर कोल्ड स्टोरेज में ले जा रहे हैं, लेकिन बेहद खराब रास्ते के चलते ट्रैक्टर-ट्रॉली हिचकोले खा रही। शनिवार को बस स्टॉप चौराहे के पास खराब रास्ते मे हिचकोले खाते हुए आलू भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। वह तो गनीमत थी कि आलू के बोरे मजबूती से बंधे थे, नहीं तो पास की पान की गुमटी में बैठा दुकानदार घायल हो सकता था। इसके अलावा आसपास के वाहन सवारों में अफरातफरी मच गई और वह भी बच गए। मिडाकुआं के पास रहने वाले किसान वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि ट्रॉली पलटने से काफी आलू खराब हो गया है। कस्बा के प्रमुख व्यवसायी रामजी गुप्ता, व्यापार मंडल के अंकुर गुप्ता, मोनू गुप्ता, संजय दुबे आदि ने बताया कि निर्माणदायी संस्था द्वारा आवागमन के रास्ते को ठीक न कराये जाने से वाहन निकालने में भारी दिक्कत है।

chat bot
आपका साथी