संदलपुर में मारपीट व पथराव से 15 मिनट रुका मतदान

संवाद सहयोगी झींझक संदलपुर में मतदान केंद्र के पास ही दो प्रधान प्रत्याशी समर्थकों में मार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 06:17 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 06:17 PM (IST)
संदलपुर में मारपीट व पथराव से 15 मिनट रुका मतदान
संदलपुर में मारपीट व पथराव से 15 मिनट रुका मतदान

संवाद, सहयोगी, झींझक : संदलपुर में मतदान केंद्र के पास ही दो प्रधान प्रत्याशी समर्थकों में मारपीट व ईंट पत्थर चल गए। इसमें एक पक्ष से तीन लोगों को चोट आई। वहीं पुलिस ने लाठी पटककर मामला शांत कराया। इस दौरान करीब 15 मिनट मतदान बाधित हुआ।

संदलपुर में मतदान के दौरान प्रधान पद के प्रत्यासी शेखू के समर्थक नौसाद, साजिद व आमान मतदान केंद्र के पास ही थे। आरोप है कि तभी दूसरे प्रत्याशी गुड्डू के समर्थक कबीरुल हसन, सरीफुल व आसिफ उर्फ भूरा वहां पहुंचकर मतदाताओं से गुड्डू को वोट देने की बात कहने लगे। इस पर नौसाद व अन्य ने उन्हें इससे रोका तो विवाद शुरू हो गया। इस पर गुड्डू समर्थकों ने ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिए। इससे शेखू समर्थक नौसाद, साजिद व आमान घायल हो गए। कुछ पत्थर मतदान केंद्र के भीतर जा गिरे, जिससे वहां अफरातफरी मच गई और करीब 15 मिनट तक वोटिग रुक गई। पुलिस ने लाठी पटक पथराव व झगड़ा करने वालों को खदेड़ दिया। वहीं दूसरे पक्ष ने बेवजह विवाद करने व वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी मंगलपुर वीरपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। मतदान सुचारु रूप से शुरू करा दिया गया था।

chat bot
आपका साथी