हत्यारोपित भतीजे को पुलिस ने भेजा जेल

संवाद सहयोगी भोगनीपुर क्षेत्र के अंगुरी गांव में किसान रामकिशोर की हत्या करने वाले पारि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:05 PM (IST)
हत्यारोपित भतीजे को पुलिस ने भेजा जेल
हत्यारोपित भतीजे को पुलिस ने भेजा जेल

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : क्षेत्र के अंगुरी गांव में किसान रामकिशोर की हत्या करने वाले पारिवारिक भतीजे मोहित को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। उसके बोल न पाने के चलते विशेषज्ञ की मदद से पुलिस ने उससे पूछताछ की। वहीं अधिक खून बह जाने से रामकिशोर की मौत हुई थी, इसका पता पोस्टमार्टम में चला है।

55 वर्षीय रामकिशोर की किसी बात पर मूकबधिर मोहित से कहासुनी हो गई थी। रामकिशोर ने उसे पीट दिया था। इससे गुस्साए मोहित ने मंगलवार देररात घर में घुसकर चाकू मारकर रामकिशोर की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मोहित को पकड़ लिया था और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पूछताछ को पुलिस ने बीएसए कार्यालय में तैनात विशेष शिक्षक ऋषिकांत आर्य को बुलवाया। उन्होंने इशारे से उससे पूछताछ की तो उसने चाकू से ही वारदात को अंजाम देने की बात कही। इसकी वीडियोग्राफी पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर की। उधर, पोस्टमार्टम में पेट पर एक वार व सिर पर एक वार मिला है। अधिक खून बह जाने से मौत होने की बात सामने आई है। सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि हत्यारोपित को जेल भेज दिया गया है। आलाकत्ल चाकू घटनास्थल पर ही मिल गया था।

chat bot
आपका साथी