पुलिस ने बरामद किए 15 सिक्के, 73 पहले मिल चुके

संवाद सहयोगी सिकंदरा राजपुर थाना क्षेत्र के छोलापुर गांव में दुर्गा शिव हनुमान मंदिर जाने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:19 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:19 PM (IST)
पुलिस ने बरामद किए 15 सिक्के, 73 पहले मिल चुके
पुलिस ने बरामद किए 15 सिक्के, 73 पहले मिल चुके

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : राजपुर थाना क्षेत्र के छोलापुर गांव में दुर्गा शिव हनुमान मंदिर जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान घड़े में मिले सिक्के के मामले में पुलिस ने 15 सिक्के और बरामद किए हैं। केवल दो सिक्के ही रह गए जो कि नहीं मिल रहे और मिट्टी में दबने की आशंका जताई जा रही। वहीं पुलिस ने एक सर्राफ से सिक्कों के असली होने की जानकारी ली, पुरातत्व विभाग की टीम अभी तक नहीं पहुंची है।

छोलापुर गांव में सोमवार को मंदिर जाने वाली करीब चार सौ मीटर सड़क चौड़ीकरण में बुलडोजर से खोदाई में घड़े में अंग्रेजों के समय के सिक्के मिले थे। काम कर रहे बुलडोजर चालक वीरेंद्र व उसी गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश बाबू ने आपस में बांट लिए थे। कुछ सिक्के ग्रामीणों के हाथ लग गए थे। चालक एवं प्रधान प्रतिनिधि को हिरासत में लेकर 73 सिक्के बरामद कर लिए थे लेकिन बाकी नहीं मिल रहे थे। पुलिस ने गांव के कन्हैया लाल, प्रमोद कुमार व सिरोवन को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में सुराग लगा और उनके पास से 15 सिक्के बरामद हुई थी। अब कुल सिक्कों की संख्या 88 हो गई है अभी भी दो सिक्के शेष बताए गए हैं। उनकी भी छानबीन की जा रही है। मामले में फिलहाल गांव में अभी कोई पुरातत्व विभाग की टीम नहीं आई है। बरामद किए गए सभी चांदी के सिक्कों की कस्बे के सर्राफ मनोज सोनी ने जांच की व बताया कि यह 10 ग्राम के अंग्रेजों के समय के किन्नी मोहर हैं। एसआई जीतमल ने बताया कि सिक्के बरामद किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी