पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने परखी तैयारियां

संवाद सूत्र रूरा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। बुधवार को पुलिस ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:11 PM (IST)
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने परखी तैयारियां
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने परखी तैयारियां

संवाद सूत्र, रूरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। बुधवार को पुलिस लाइन में एएसपी घनश्याम चौरसिया ने शस्त्र खोलने व बंद करने का अभ्यास कराया। वहीं रूरा में प्रशिक्षु सीओ ने सिपाहियों से अपनी अपनी बीट में मजबूती व विशेष निगाह रखने के निर्देश दिए।

एएसपी घनश्याम चौरसिया ने लाइन में असलहे, कारतूस, आंसू गैस के गोले समेत दंगारोधी उपकरण भी देखे। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर सभी पूरी तरह से मुस्तैद रहे किसी भी अप्रिय स्थिति से आपको कैसे निपटना सब पता है। पुलिस का एक लक्ष्य है वह है शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराना। उधर बुधवार दोपहर रूरा थाने में प्रशिक्षु सीओ श्यामजीत सिंह ने सिठमरा, मड़ौली, सरगांव बुजुर्ग, काशीपुर, गहलों, बनीपारा, तिगाईं सहित अन्य गांव के बीट सिपाहियों के साथ बैठक की। प्रशिक्षु सीओ व प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर ने सभी आरक्षियों को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बारे में जानकारी दी और अभी से ही तैयारी में जुटकर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह अपने अपने बीट के शस्त्रधारकों के शस्त्र जमा कराने, गांव की छोटी बड़ी घटनाओं पर निगाह रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित करें जो झगड़े के लिए उकसाते हैं। संदिग्ध लोग जो माहौल को खराब करने में हवा देते है इनकी अलग से सूची बनाएं, जिससे समय से ऐसे उपद्रवियों पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। वहीं बीट की सूचनाएं अंकित न करने पर संबंधित सिपाहियों को हिदायत दी गई।

chat bot
आपका साथी