वैक्सीन लगवाने को जुटी भीड़ तो बुलानी पड़ी पुलिस

संवाद सहयोगी रसूलाबाद रसूलाबाद सीएचसी में वैक्सीन लगवाने को भीड़ उमड़ रही है। सोमवार क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:55 PM (IST)
वैक्सीन लगवाने को जुटी भीड़ तो बुलानी पड़ी पुलिस
वैक्सीन लगवाने को जुटी भीड़ तो बुलानी पड़ी पुलिस

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : रसूलाबाद सीएचसी में वैक्सीन लगवाने को भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को भीड़ जुटी तो उन्हें व्यवस्थित करने को पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने लोगों को कतार में लगवाया तब जाकर वैक्सीनेशन हो सका।

सोमवार को सीएचसी में वैक्सीनेशन के दौरान लोगों ने कोविड प्रोटोकाल का भी ध्यान नहीं रखा और बिना मास्क के लोग एक दूसरे से सटे नजर आए। वैक्सीन लगवाने आए लोगों की भीड़ देख चिकित्सा अधीक्षक ने सूचना एसडीएम को दी।

एसडीएम अंजू वर्मा के निर्देश पर थाने से पहुंचे दारोगा जय सिंह, जया यादव, ललित राणा ने लोगों को व्यवस्थित कर लाइन में खड़ा कर वैक्सीनेशन कराया। चिकित्सा अधीक्षक डा. आशीष मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को सीएचसी समेत छह स्थानों पर वैक्सीनेशन को शिविर लगाया गया। यहां 1020 लोगों को वैक्सीन लगी और अब 250 डोज स्टाक में है। क्षेत्र के पूरनपुरवा में 204, सुंदरपुर गजेन में 154, जोत में 203, उसरी में 140, मलखानपुर में 80 व सीएचसी में 240 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। सीएचसी में वैक्सीनेशन स्टाफ नर्स बबिता व निशा ने किया।

chat bot
आपका साथी